लखीसराय/भागलपुर : लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रभात खबर द्वारा वोट करें देश गढ़े अभियान चलाया गया है. रविवार को मतदाताओं में जागरूक करने के उद्देश्य से रथ लखीसराय पहुंचा. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के 65 वर्षीय महादलित बुजुर्ग बाबूलाल चौधरी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखायी. मौके पर सैकड़ों की संख्या में महादलित समुदाय के महिला-पुरुष मतदाता उपस्थित थे. जागरूकता वाहन जिला मुख्यालय में भ्रमण करते हुए विद्यापीठ चौक, चैती दुर्गा स्थान नया बाजार, जमुई मोड़, खैरी महिसोना, नप के वार्ड संख्या 26, पचना रोड, कवैया रोड आदि स्थलों पर पहुंचा.
मतदाताओं को मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करने की अपील की. पैसा या अन्य प्रलोभन में नहीं आने को कहा. मतदान करने की अपील की. इसके अलावा दारू, साड़ी पर नहीं बिकेंगे, हम अपना मतदान करेंगे. मतदान सभी वयस्क भारतीय नागरिक का अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे, आदि स्लोगन द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की.