गुरमीत राम रहीम को बलात्कार केस में दोषी ठहराने के बाद हरियाणा में हिंसा की घटनाएं हुईं.
अदालत के फैसले से पहले हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सुरक्षा इंतज़ाम करने के लिए कहा था. पंचकुला में धारा 144 भी लगाई गई थी.
जब हरियाणा में सुरक्षा के इंतज़ाम हो रहे थे, उस दौरान बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक ट्वीट अब ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस ट्वीट में लिखा था, ‘हरियाणा के सभी लोगों सुरक्षित रहें. उम्मीद है कि आप हमारी फिल्म ‘अ जेंटलमेन’ देखेंगे. शांति और प्यार.’
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘अ जेंटलमेन’ शुक्रवार को रिलीज़ हुई है.
VIDEO- फ़िल्म रिव्यू: अ जेंटलमैन
सिद्धार्थ के ट्वीट पर आपत्ति
अब जबकि कोर्ट के फैसले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया जा चुका है और हरियाणा में हिंसा की घटनाओं में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. सिद्धार्थ के ट्वीट पर आपत्ति जताई जा रही हैं.
राहुल भूटानी लिखते हैं, ‘अपनी फिल्म को प्रमोट करने का ये शर्मनाक तरीका है. भगवान के लिए अपना दिमाग लगाएंगे.’
@honest_jokes ने लिखा, ‘मैं पंचकुला जाने की सोच रहा हूं. क्या आप अपनी फिल्म मुझे फोन में दे पाएंगे. मैं बुलेट और टीयर गैस के बीच में आपकी फिल्म देख लूंगा.’
@Raggi03 ने लिखा- इस शर्मनाक ट्वीट के बाद लोगों का इस फ़िल्म का बायकॉट करना चाहिए.
हालांकि विनीत अग्रवाल लिखते हैं, ‘लोग ये जान लें कि सिद्धार्थ ने ये ट्वीट फैसला आने से पहले किया था.’
श्रीहरि ने लिखा, ‘बाबा को दोषी ठहराए जाने से पहले सिद्धार्थ ने ये ट्वीट किया था. मुझे कोई गलती नज़र नहीं आ रही. छोड़ो भी.’
@SirJadejaaaa ने लिखा, ‘यहां लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और आपको फिल्म की पड़ी है. क्या आप सच में बेवकूफ हैं या एक्टिंग कर रहे हैं?’
लोगों की आपत्ति पर क्या बोले सिद्धार्थ?
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘पंजाब और हरियाणा में सुबह से हालात बदतर होते देख बुरा लग रहा है.’
अगले ट्वीट में सिद्धार्थ लिखते हैं, ‘मेरे सुबह (25 अगस्त) किए ट्वीट्स पर जो लोग कमेंट कर रहे हैं, वो ट्वीट मैंने फैसला आने से पहले किए थे.’
ऐसी बीती गुरमीत राम रहीम की रोहतक जेल में पहली रात!
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)