आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला के रेड़ी बगान निवासी मुमताज आलम की पत्नी तराना खातून (18) के हाथों की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि उसका शव मंगलवार को लटकता पाया गया. स्थानीय नागरिकों का आरोप था कि उसकी हत्या की गयी है.
इसके पहले भी इस परिवार में तीन सदस्यों की मौत इसी रूप में हो चुकी है. पुलिस द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार न करने से उत्तेजित लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. पुलिसकर्मियों के भाग जाने के बाद उन्होंने आवास में तोड़फोड़ की.
पारिवारिक सदस्यों ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचायी. इधर, उत्तेजित निवासियों ने घर से सारा सामान निकाल कर घर के बाहर आग लगा दी. भारी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठी चाजर्, रबर बुलेट से फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागे. दोनों पक्षों के संघर्ष में कई नागरिक व आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. आखिरकार पुलिस ने परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. मृतका के पिता कियास अली मियां ने आसनसोल उत्तर थाना में पति समेत छह सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.