एक अरसे से छोटे परदे से गायब मोना सिंह टैलेंट शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा के पांचवे सीजन के साथ टेलीविजन पर एक बार फिर लौट रही हैं.
फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार मोना के साथ उनके को होस्ट के तौर पर विशाल मल्होत्र नहीं, बल्किकॉमेडियन कृष्णा अभिषेक होंगे. जजेज के तौर पर एक बार फिर अनु मलिक और फराह खान आपस में लडने-भिड़ने और दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं. गौरतलब है कि पिछले साल मई में आखिरी बार मोना सिंह अपने डेली सोप ‘क्या हुआ तेरा वादा’ में नजर आयी थीं.