बिहार के नौ ज़िलों में बाढ़ आने से बीते 48 घंटों में 56 लोगों की मौत हुई है. बिहार के 13 ज़िले बाढ़ से प्रभावित हैं.
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी फ़्लड रिपोर्ट के मुताबिक अररिया ज़िले में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं.
‘नदी तुम शांत हो जाओ, तुम्हें सोने का हार देंगे’
गुजरात डूबा सैलाब में, नेता कर रहे सियासत!
यहां बीस लोगों की मौत बाढ़ की चपेट में आने से हुई है.
जबकि पश्चिमी चंपारण में बाढ़ से नौ और किशनगंज ज़िले में आठ लागों की मौत हुई है.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक अभी बिहार की करीब सत्तर लाख लोगों की आबादी बाढ़ की चपेट में है. 3734 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं.
राज्य सरकार का दावा है कि वह बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम युद्ध स्तर पर कर रही है.
अभी तक करीब ढाई लाख प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. इनमें से बीते 24 घंटों में करीब 66 हज़ार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
एनडीआरएफ़ की 22 और एसडीआरएफ़ की 15 टीमें 182 बोट्स के सहारे बचाव के काम में लगी हैं.
राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अभी 343 राहत शिविर चला रही है जिसमें करीब 93 हज़ार लोगों ने शरण ली है.
भारतीय सेना की तीन अतिरिक्त टुकड़ियां कल रात बिहार पहुंच चुकी हैं. इन्हें सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चम्पारण और पूर्वी चम्पारण ज़िले में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है.
इसके साथ ही वायुसेना के दो हेलिकॉप्टरों से पूर्णियाँ हवाई अड्डे से प्रभावित क्षेत्र में खाद्य सामग्री गिराई जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)