22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का रास्ता

संघ लोक सेवा आयोग देश की कई प्रतिष्ठित परीक्षाएं आयोजित करता है. इस समय आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जामिनेशन (इएसइ) की अधिसूचना जारी की है. इंजीनियरिंग डिग्री धारक इस परीक्षा के लिए योग्य हैं. कैसी है यह परीक्षा और किस तरह से करनी चाहिए इसकी तैयारी, ऐसे ही बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दे रहा […]

संघ लोक सेवा आयोग देश की कई प्रतिष्ठित परीक्षाएं आयोजित करता है. इस समय आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जामिनेशन (इएसइ) की अधिसूचना जारी की है. इंजीनियरिंग डिग्री धारक इस परीक्षा के लिए योग्य हैं. कैसी है यह परीक्षा और किस तरह से करनी चाहिए इसकी तैयारी, ऐसे ही बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दे रहा है अवसर.

इंजीनियरिंग क्षेत्र की ओर छात्रों का रुझान पारंपरिक है. इंजीनियरिंग की बेसिक डिग्री हासिल कर चुके ऐसे युवा, जो सरकारी नौकरी में उच्च पदों पर काबिज होने का सपना देखते हैं, उनके लिए संघ लोक सेवा आयोग मददगार साबित होता है. आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जामिनेशन (इएसइ) इस सपने को पूरा करनेवाली परीक्षा का नाम है. इस परीक्षा के माध्यम से पास हुए अभ्यर्थियों को सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग श्रेणी में नियुक्ति मिलेगी. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2014 को 21 से 30 वर्ष के बीच हो, और उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री हो, वे इस परीक्षा के लिए योग्य हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही होगा.

कौन हैं इसके लिए योग्य
इंजीनियरिंग में बीइ/ बीटेक डिग्री और डिप्लोमा किये हुए अभ्यर्थी इस परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं. बीटेक या बीइ डिग्री धारक, इंस्टीट्यूशंस एग्जामिनेशंस ऑफ द इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स का सेक्शन ए और बी पास, और इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स व टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स (इंडिया) से ग्रेजुएट मेंबरशिप एग्जामिनेशन पास अभ्यर्थी परीक्षा के लिए योग्य माने जाते हैं. इसके अलावा, कुछ अन्य योग्यताएं भी हैं, जिसके लिए अधिकृत वेबसाइट देखना जरूरी है.

परीक्षा पैटर्न

यह तीन दिवसीय परीक्षा है. इसमें वस्तुनिष्ठ और पारंपरिक दोनों तरह के पेपर आते हैं. परीक्षा के पार्ट 1 में लिखित परीक्षा को शामिल किया गया है. पार्ट 2 में पर्सनालिटी टेस्ट शामिल है.

पार्ट 1 : इसमें दो सेक्शन होते हैं. सेक्शन 1 में सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि सेक्शन 2 पारंपरिक प्रकार का होता है. दोनों सेक्शनों में संबंधित इंजीनियरिंग विधा (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिक्ल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न आते हैं.

पार्ट 2 : यह पार्ट 200 अंकों का होता है. इसमें पार्ट 1 यानी लिखित परीक्षा पास करनेवालों को ही शामिल किया जाता है. यह इंटरव्यू के रूप में आयोजित किया जाता है.

लिखित परीक्षा की पद्धति

लिखित परीक्षा सभी श्रेणियों के लिए अलग होती है. इन श्रेणियों को परीक्षा में पूछे जानेवाले टेक्निकल पेपरों के आधार पर बांटा गया है.

लिखित परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए पढ़ें- पेज 2

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :

21 अप्रैल, 2014.

परीक्षा की संभावित तिथि : 20 जून, 2014

ऑनलाइन आवेदन का लिंक : www.upsc online.nic

वेबसाइट : www.upsc.gov.in

विस्तार से जानने के लिए देखें -http://ww w.upsc.gov.in/exams/notifications/2014/ese/Notice%20ESE-2014%20Eng.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें