मैं बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में जनवरी, 2002 से क्लर्क के रूप में कार्य कर रहा हूं. मैंने विनायक मिशन विश्वविद्यालय से दूरस्थ माध्यम से बीसीए किया है. सर, बताइए कि क्या मैं सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकता हूं? या मुङो एमसीए करना चाहिए. मेरी बीसीए डिग्री की वैधता के बारे में भी बताइए.
कुमार शिवाजी, इ-मेल से
विनायक मिशन यूिनवर्सिटी इस साल तक के लिए मान्यता प्राप्त है. आपने यह बात डिग्री पूरी होने के बाद पूछी, जबकि एडमिशन लेने से पहले अपनी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को यूजीसी के मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची में चेक कर लेना चाहिए. यूजीसी की वेबसाइट है – 666.4ॅू.ूं.्रल्ल सिविल सर्विसेज के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना जरूरी है. हालांकि, आप इसके काबिल हैं और कंपटीशन की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
सर, मैं अभी नेपाल में रहता हूं. टीयू नेपाल में मैंने 56.9} अंकों के साथ फाइनेंस से एमबीए किया है और एक वर्ष का आइटी डिप्लोमा भी किया है. वर्ष 2009 से क्लर्क/ कंप्यूटर असिस्टेंट के तौर पर कुछ सालों तक काम किया. पिछले चार माह से मेरे पास कोई नौकरी नहीं है. इसको लेकर मैं काफी चिंतित हूं. जॉब के लिए भारत आने की सोच रहा हूं, लेकिन कहां और कैसे जॉब मिलेगी, इस बारे में कन्फ्यूज हूं. कभी-कभी बिजनेस के बारे में भी सोचता हूं, लेकिन कोई आइडिया नहीं है. कृपया मार्गदर्शन करें.
उमेश खेतान , इ-मेल से
आपको सबसे पहले अपने आसपास के लोगों- जैसे परिवार, मित्र और जिनके साथ काम किया हो, उनसे अपने बारे में फीडबैक लेना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपने खुद के बारे में जो धारणा बना रखी होती है वह लोगों की नजर में वैसी नहीं होती. उस गैप की वजह से आप जैसे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मैं आपको शहर छोड़ने की सलाह नहीं दूंगा. लेकिन अगर आपका फीडबैक कुछ ऐसा संकेत दे, तो और बात है. आपको इमोशनल इंटेलीजेंस पर काम करना पड़ सकता है, जिसके लिए फीडबैक पहली सीढ़ी है. या समङिाए एक शीशा देखने जैसा है. उसके बाद आप जॉब करें या व्यापार दोनों में सफलता मिलेगी. एक बार आपका व्यापार और कैरियर सही दिशा में चल पड़ा, तो आप आगे बढ़ सकते हैं.
सर, मैंने दूरस्थ माध्यम से बीसीए किया है. सरकारी नौकरी के लिए मुङो किस प्रकार का कोर्स करने की जरूरत है?
अनिल, इ-मेल से
अगर आपने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीसीए किया है, तो उसके साथ अपनी रुचि के अनुसार आप हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का भी कोर्स कर लें. यह आपके लिए बेहतर होगा. आप सरकारी नौकरी के लिए काबिल होंगे, लेकिन अच्छी सरकारी नौकरी के लिए एमसीए कर लेना ज्यादा फायदेमंद होगा.
मैं 11वीं की छात्र हूं, मेरा नाम स्मृति शर्मा है. मैं बीसीए करने के बाद एमबीए आइटी बेंगलुरु से करना चाहती हूं, क्या यह सही फैसला है?
स्मृति शर्मा, इ-मेल से
आप बहुत जल्दी अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेनेवाले कुछ लोगों में से एक हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है. अगर आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट या सेल्स एंड मार्केटिंग फॉर आइटी सॉल्यूशन/ सर्विसेज के क्षेत्र में जाना चाहती हैं और अच्छा कैरियर बनाना चाहती हैं, तो यह रास्ता बिल्कुल सही है.
2014 में मेरा बीकॉम पूरा हो जायेगा. इसके बाद मैं जॉब करना चाहता हूं. सर, बताइए बीकॉम के बाद मुङो कहां-कहां जॉब मिल सकती है? मेरी उम्र 22 साल हो चुकी है.
कामेश्वर सोरेन
आप बीकॉम करने का बाद किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास, किसी कंपनी के एकाउंट विभाग में, छोटे बच्चों के स्कूल में टीचर जैसी जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा, आप सेल्स एंड मार्केटिंग के क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपके अंदर बेङिाझक बात करने की कला और लोगों से मिलने का शौक और ट्रैवलिंग पसंद होना भी जरूरी होगा. अच्छा कैरियर बनाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन करना आवश्यक है.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in