22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद-सितारे अब दूर नहीं

स्टार चार्ट आइओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बना यह मजेदार एप्प पृथ्वी के चारों ओर मौजूद तारों और ग्रहों की स्थिति को स्पष्ट करता है. अगर आपको किसी तारे के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करनी हो, तो आपको उस तारे पर प्वाइंट करना होगा. इसके टाइमशिफ्ट फीचर की मदद से आप 10 हजार […]

स्टार चार्ट

आइओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बना यह मजेदार एप्प पृथ्वी के चारों ओर मौजूद तारों और ग्रहों की स्थिति को स्पष्ट करता है. अगर आपको किसी तारे के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करनी हो, तो आपको उस तारे पर प्वाइंट करना होगा. इसके टाइमशिफ्ट फीचर की मदद से आप 10 हजार वर्ष पीछे या आगे के आकाश को भी देख सकते हैं.

इएक्सओ प्लेनेट

आइपैड के लिए बना यह एप्प ग्रहों की 3डी पोजीशन दर्शा सकता है. यह सभी ग्रहों का अपडेट डाटा पेश करने का काम करता है. नये ग्रह की खोज होने पर पुश नोटिफिकेशन भी आपको भेजा जाता है. यह एप्प कई ग्रहों की वास्तविक तसवीर भी दर्शाता है. यह सचमुच बहुत मजेदार है.

गो स्काइवॉच प्लेनेटोरियम

अपने आइपैड में इस एप्प को इंस्टॉल करें और आइपैड को आकाश की तरफ ले जाएं. यह आपको तारे, ग्रह और तारामंडलों के बारे में जानकारी देने लगेगा. यह एप्प विशेष रूप से अनआइडेंटिफाइ ऑब्जेक्ट से संबंधित जानकारी भी मुहैया

करवाता है.

स्काई ओआरबी

आइपैड के लिए तैयार किये गये इस एप्प में बिल्ट इन सर्च इंजन, सन क्लॉक, वेदर फोरकास्ट और डिजिटल कंपास है. यह एप 3डी स्काइ रेडरिंग और 3डी प्लेनेटोरियम पेश करता है.

प्लेनेट

आइपैड के लिए बने इस एप्प की मदद से आप 2डी और 3डी में सोलर सिस्टम को देख सकते हैं. 2डी में ग्रह सपाट नजर आते हैं.

जबकि 3डी मोड में आपको प्लेनेटोरियम जैसा नजारा देखने को मिलता है. यह आपकी लोकेशन के हिसाब से बताता है कि आपकी स्काइलाइन में यह ग्रह कब नजर आयेंगे. तो देर किस बात की, आज ही डाउनलोड करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें