22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमाणु हमला: 72 साल बाद भी हरे हैं हिरोशिमा के जख्म

जापान दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसने परमाणु हमले को झेला है. छह अगस्त, 1945 को जापानी समय के अनुसार सुबह के आठ बजकर 15 मिनट पर हिरोशिमा शहर के केंद्र से 580 मीटर की दूरी पर परमाणु बम का विस्फोट हुआ. यह विस्फोट जमीन से करीब 31000 फुट की ऊंचाई पर हुआ था, […]

जापान दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसने परमाणु हमले को झेला है. छह अगस्त, 1945 को जापानी समय के अनुसार सुबह के आठ बजकर 15 मिनट पर हिरोशिमा शहर के केंद्र से 580 मीटर की दूरी पर परमाणु बम का विस्फोट हुआ. यह विस्फोट जमीन से करीब 31000 फुट की ऊंचाई पर हुआ था, लेकिन यह इतना भयावह था कि शहर का 80 प्रतिशत हिस्सा इस विस्फोट की चपेट में आया. अमेरिकी बॉम्बर प्लेन बी-29 से किये गये इस हमले में लोग, जानवर और पौधे सबकुछ जल गये थे.

शहर मलबे में बदल चुका था. त्रासदी इस कदर थी कि अंतिम संस्कार करने तक के लिए परिवार में कोई नहीं बचा था. अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन के एक आदेश ने हिरोशिमा शहर को लाशों के शहर में तब्दील कर दिया था. करीब साढ़े तीन लाख की आबादीवाले हिरोशिमा शहर में हमले से लगभग 1.4 लाख लोग मारे गये थे. इसके तीन दिन बाद अमेरिका ने नागासाकी पर भी परमाणु बम गिराया. इसमें भी 70 हजार लोग मारे गये थे.

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को फिर धमकाया, कहा – पूरा अमेरिका परमाणु हथियार की जद में

मानवता के ऊपर सबसे बड़ा हमला

यह परमाणु हमला युद्ध की भयावहता और मानवता पर उसके दुष्प्रभाव की याद दिलाता है. इस हमले की याद में हिरोशिमा शहर के पीस पार्क में एक मशाल हमेशा जलती रहती है. जापान के लोगों ने इन दोनों शहरों का फिर से कायाकल्प कर दिया है, लेकिन परमाणु हमले के विनाश के अवशेष के रूप उस गुंबददार इमारत को बचा कर रखा है, जो उस हमले के बाद भी अवशेष के रूप में रह गया था.

परमाणु हमले में ब्रिटेन-चीन बर्बाद हो गए तो?

परमाणु हथियारों के बहिष्कार की मुहिम

जापान संयुक्त राष्ट्र के जरिये विश्व से परमाणु हथियारों के बहिष्कार की मुहिम में सक्रिय है. पिछले माह हुए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में 122 देशों ने इस मुहिम पर सहमति जतायी, लेकिन अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान, इस्रायल और नॉर्थ कोरिया जैसे परमाणु हथियार वाले देशों ने सम्मेलन में भाग ही नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें