राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री रेखा शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने पहुंचीं और उसके बाद सोशल मीडिया पर छा गईं.
आंखों पर काला चश्मा, क्रीम रंग की साड़ी और चेहरे पर सदाबहार मुस्कुराहट.
सोशल मीडिया यूजर्स ने रेखा के हर अंदाज़ की बारीक समीक्षा की.
सोशल मीडिया पर उनकी साड़ी पर बने कमल के फूल जैसे डिज़ाइन के हल्के-फुलके अंदाज़ में कई अर्थ निकाले गए.
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक और तस्वीर में रेखा जा रही हैं और कांग्रेस के राजीव शुक्ला समेत कई नेता उन्हें देख रहे हैं.
राज्यसभा सांसद और सपा नेता डिम्पल यादव ने उनके साथ तस्वीर साझा की.
हालांकि यह किसी को नहीं पता कि रेखा ने किसे वोट दिया. लेकिन 2012 में वह कांग्रेस की तरफ़ से राज्यसभा में मनोनीत की गई थीं. क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने पहुंचे.
हाल ही में, सपा नेता नरेश अग्रवाल ने रेखा और सचिन दोनों पर राज्यसभा की कार्यवाहियों में हिस्सा न लेने पर सवाल उठाया था और कहा था कि अगर उनकी इसमें रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
इसके बाद गुरुवार को ही सचिन ने राज्यसभा पहुंचकर कार्यवाही में हिस्सा लिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)