स्तन कैंसर महिलाओं में होनेवाली खतरनाक बीमारी का रूप ले चुका है. सामान्य तौर पर इसका इलाज ऑपरेशन, कीमोथेरेपी या फिर रेडिएशन है. इलाज के बाद भी स्तन कैंसर उभर सकता है. इसलिए इलाज के बाद कुछ सावधानी जरूरी है.
घाव से संक्रमण : यदि आपरेशनवाले स्थान पर लाल, सूजन या दर्द हो जाता है, घाववाली जगह से डिस्चार्ज हो रहा हो, तो संक्रमण हो सकता है. ऐसे में अपने सर्जन से संपर्क करें.
तरल पदार्थ का संग्रह : कभी-कभी तरल पदार्थ घाव के आस-पास इकट्ठा होने लगता है, इसे सिरोमा कहते हैं. यह सिरोमा सूजन और दर्द का कारण हो सकता है और इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. सिरोमा बढ़ रहा हो तो फौरन सर्जन से मिलें.
नर्व पेन : स्तन कैंसर के बाद अगर लिम्फ नोड्स को हटा दिया गया है तो ऊपरी बांह में हल्की-हल्की झुनझुनहाट रहना सामान्य बात है और यह इसलिए होता है क्योंकि कुछ नसों को ऑपरेशन के दौरान काट देते हैं और इसमें रिपेयर की जरूरत होती है और इसमें कुछ हफ्ते या महीने लग सकते हैं.
बांह या हाथ में सूजन : ऑपरेशन के बाद बांह या हाथ में कुछ सूजन होना सामान्य बात है, लेकिन इसे दूर करने के लिए और अपने कंधों के मूवमेंट को सामान्य करने के लिए व्यायाम करना शुरू कर देना चाहिए.
दर्द हो सकता है : सर्जरी के बाद दर्द होना स्वाभाविक है, इसके लिए तैयार रहें. दर्द को नियंत्रित करने के लिए डॉक्टर से दर्द निवारक दवा ले सकते हैं.
रुका हुआ पानी : सर्जरी के बाद दो सप्ताह तक आप किसी भी ऐसे पानी को इस्तेमाल न करें, जो रुका हुआ हो, जैसे- स्विमिंग पुल, गर्म टब, भंवर, झील, समुद्र का पानी.