22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय किसान की हालत में कब आयेगा देश

कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था. भाजपा के प्रधानमंत्री ने जय जवान-किसान के साथ जय विज्ञान जोड़ दिया था. लेकिन किसानों की स्थिति और कृषि का हाल देखकर कृषि और किसानों की जय करने वालों की नियत पर सवाल उठना लाजमी है. हमेशा यह बात कही जाती है कि किसानों […]

कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था. भाजपा के प्रधानमंत्री ने जय जवान-किसान के साथ जय विज्ञान जोड़ दिया था. लेकिन किसानों की स्थिति और कृषि का हाल देखकर कृषि और किसानों की जय करने वालों की नियत पर सवाल उठना लाजमी है. हमेशा यह बात कही जाती है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिलेगा. बिचौलियों की दाल नहीं गलेगी. लेकिन कभी भी पूरा मूल्य नहीं मिलता और हमेशा बिचौलियों की ही दाल गलती है. किसान को साइकिल भी मयस्सर नहीं होती और बिचौलिए एसयूवी से धूल उड़ाते चलते हैं. सच्चई से सभी दल वाकिफ हैं फिर भी बोल कोई नहीं रहा है.

यह है हकीकत
आजादी के 68 साल बाद भी 60 फीसदी से ज्यादा जनसंख्या कृषि पर निर्भर है, लेकिन जीडीपी में इसका योगदान 14 फीसदी के करीब है. आंकड़े बता रहे हैं कि कृषि अनुत्पादक क्यों है. इस पर जरूरत से ज्यादा लोग आश्रित हैं और किसी राजनीतिक पार्टी को यह दिख नहीं रहा है.

भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में नंबर-2 है लेकिन प्रति हेक्टेयर उत्पादन में कई देशों से पीछे है. अमेरिका में एक हेक्टेयर में 8.4 टन धान की फसल होती है. चीन में 6.7 टन और वियतनाम में 5.6 टन, वहीं भारत में 3.6 टन.

मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. इससे पर्यावरण में बदलाव आ रहा है. राजस्थान और पंजाब जैसे इलाकों में बाढ़ आने लगी है. बारिश के चक्र और जाड़े में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. इससे पूरा कृषि क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. लेकिन इसपर कोई चर्चा नहीं करता. किसी भी दल का कोई नेता इस मुद्दे को अपने भाषण में नहीं उठाता है. कोई यह नहीं कहता है बदलते मौसम और कृषि पर पड़ने वाले उसके प्रभाव पर शोध होगा. किसानों को उससे निपटने के गुर सिखाए जाएंगे. नई तकनीक बतायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें