17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंडः भीड़ ने मुस्लिम युवक को पीटा, वीडियो वायरल

झारखंड के बोकारो ज़िले में एक मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. बोकारे की पुलिस उपाधीक्षक पूनम मिंज़ ने बीबीसी को बताया, "भीड़ के हाथों एक युवक की पिटाई की घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है और […]

झारखंड के बोकारो ज़िले में एक मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है.

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

बोकारे की पुलिस उपाधीक्षक पूनम मिंज़ ने बीबीसी को बताया, "भीड़ के हाथों एक युवक की पिटाई की घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है."

उन्होंने कहा, "अभी तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है." पुलिस ने युवक को पीटते हुए दिख रहे तीन लोगों की पहचान भी की है.

पीड़ित युवक शाकिर बोकारो ज़िले के कठारा गांव के एक कंप्यूटर सेंटर में काम करता है.

सोशल मीडिया पैदा कर रहा है क़ातिलों की भीड़?

पहलू, अख़लाक़ को मारने में भीड़ क्यों नहीं डरती?

भीड़ ने मुस्लिम युवक को पीटा, वीडियो वायरल

घटना सोमवार सुबह की है जब एक भीड़ ने शाकिर पर हमला किया. वीडियो में लोग शाकिर को नंगा करके पीटते हुए नज़र आ रहे हैं.

पूनम मिंज़ ने बताया, "पुलिस को इमरजेंसी नंबर 100 पर कॉल के ज़रिए हमले की जानकारी मिली थी और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया है."

पीड़ित शाकिर की हालत गंभीर बनी हुई है.

कश्मीर में फ़ोटो खींचते डीएसपी को भीड़ ने मार डाला

हिंदू भी बने थे झारखंड में उन्मादी भीड़ के शिकार

पुलिस का कहना है कि एक नाबालिग लड़की ने शाकिर के ख़िलाफ़ शिकायत देकर उस पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं जिसकी जांच की जा रही है.

वहीं शाकिर के परिजनों का कहना है शाकिर पर हुआ हमला नफ़रत से प्रेरित है और मारने वाले सभी लोग दूसरे समुदाय के हैं.

हाल के दिनों में भारत में भीड़ के हाथों हमलों की कई घटनाएं हुई हैं. इन हमलों के अधिकतर पीड़ित अल्पसंख्यक समुदायों से ही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें