अमरीका के अलास्का में एक शख़्स पर आरोप है कि उसने पत्नी की हंसी से परेशान होकर क्रूज शिप में उसकी हत्या कर दी.
केनेथ मंज़ानारेस नाम के शख़्स पर अपनी 39 वर्षीय पत्नी की हत्या का आरोप है जिनकी लाश उनके केबिन में मिली थी और सिर पर गहरे जख़्म थे.
कोर्ट में पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक़, केनेथ को तब हिरासत में लिया गया जब सिक्योरिटी एजेंट्स ने उनके हाथों और कपड़ों पर ख़ून देखा.
केनेथ को कोर्ट की ओर से दिए गए सरकारी वकील ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है. अमरीकी मीडिया ने पीड़िता की पहचान यूटा की क्रिस्टी मंज़ानारेस के तौर पर हुई है.
एक चश्मदीद के मुताबिक़, वह एजेंट्स से पहले उनके केबिन में गए तो देखा कि आरोपी अपनी पत्नी के शरीर को घसीटकर बालकनी की तरफ ले जा रहा था, समुद्र में फेंकने के इरादे से.
ऐसे में चश्मदीद ने बिना देर किए महिला को पकड़ पीछे खींच लिया. इसके बाद ही केनेथ को हिरासत में लिया गया.
14 साल सज़ा काटने के बाद पता चला नाबालिग होने का
पवित्र स्थल के पास इसराइली पुलिसकर्मियों की हत्या
‘ज़िंदगी ख़त्म हो चुकी है’
घटना की वजह पूछने पर केनेथ ने कहा, ‘वह मुझ पर हंसना बंद नहीं कर रही थी.’
बाद में पूछताछ के दौरान एफबीआई एजेंट्स से केनेथ ने कहा, ‘मेरी ज़िंदगी अब ख़त्म हो चुकी है.’
घटना मंगलवार रात को एमेराल्ड प्रिंसेज क्रूज शिप की है. यह शिप क़रीब 3400 यात्रियों को लेकर सीटल से एक सप्ताह लंबी यात्रा पर रविवार को निकला था.
क्रिस्टी के बॉस ने बताया कि वह काफी समर्पित और प्यार करने वाली मां थी जिसने बच्चों को प्राथमिकता देने के लिए काम को किनारे कर दिया.
मामले की जांच एफ़बीआई के हवाले कर दी गई है क्योंकि घटना समुद्र में हुई है. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के परिवार के कुछ अन्य लोग भी क्रूज़ में सफ़र कर रहे थे लेकिन उनके बारे में जानकारी रिलीज़ नहीं की गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)