उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से मिसाइल परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया और जापान की मीडिया ने इस परीक्षण की जानकारी दी है.
जापान के सरकारी मीडिया एनएचके ने कहा कि मिसाइल जापानी जल क्षेत्र में गिरी है. जुलाई की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया था.
संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है. अभी इस मिसाइल का रेंज पता नहीं चल पाया है. हालांकि उत्तर कोरिया की आईसीबीएम मिसाइल की सफलता को लेकर विवाद है लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी पहुंच अलास्का तक है.
इस मिसाइल को लेकर 2017 में उत्तर कोरिया ने कुल 14 मिसाइलों का परीक्षण किया है. पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ़ डेविस ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल पहीक्षण किया है और इससे जुड़ी और सूचनाओं का इंतज़ार है.
जापान के चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिहिदे सुगा का कहना है कि मिसाइल 45 मिनट तक हवा में रही. उन्होंने कहा कि मिसाइल जापानी सी में गिरी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)