रांची: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है. राजनैतिक पार्टियां अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जोर अजमाइस करने लगी हैं. प्रचार अभियान एवं प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं के बीच पहुंचा जा रहा है.
तरह-तरह के गानों से मतदाताओं को प्रत्याशियों के गुण एवं उनकी उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है. हालांकि मतदाता भी प्रत्याशियों का आकलन शुरू कर दिये है. पुराने और नये प्रत्याशियों के कार्य की जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिये है. मतदाता इस बार हरहाल में स्वच्छ एवं ईमानदार प्रत्याशी को चुनना चाहते हैं. प्रभात खबर ने मतदाताओं के बीच जाकर उनकी राय जानने की मुहिम में जुटा है. सोमवार को इसी कड़ी में प्रभात खबर की टीम एचबी रोड स्थित लोगों से मिली.
अच्छी छवि व ईमानदार नेता चाहिए : रॉकी
नेता की छवि कैसी है, यह अहम है. शिक्षित एवं ईमानदार नेता चुनेंगे, तभी विकास हो सकता है. यह हमेशा देखना चाहिए कि आप जिस नेता को अपना वोट दे रहे हैं, वह कैसा है.
इस बार प्रत्याशी चुनने में नहीं करेंगे गलती : वीरेंद्र प्रसाद
एक बार गलती तो उसका नतीजा पांच साल भोगना पड़ा, लेकिन इस बार हम गलती नहीं करना चाहते है. अच्छे नेताओं की कमी है, इसलिए सभी मतदाताओं को एक मत होकर स्वच्छ छवि वाले नेता को चुनना चाहिए.
हर वर्ग व जाति से ऊपर उठ कर काम करे नेता : जॉय
समाज के सभी वर्ग को जाति व धर्म बंधन से ऊपर उठ मतदान करना चाहिए. स्वच्छ छवि एवं पढ़े लिखे उम्मीदवार को वोट देना है. बेदाग नेता ही स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकता है.
लोकसभा चुनाव में अहम होगा हमारा वोट : शंभु
इस बार हम मतदान अवश्य करेंगे, क्योंकि हमारा एक वोट अच्छे नेता को चुनने में मदद कर सकता है. नेता को माप तौल कर चुनना चाहिए, जिससे बाद में पछताना नहीं पड़े. जल्दबाजी में निर्णय नहीं लेना है.
साफ छवि वाले व काम करने वाले को नेता चुनेंगे : रतन
यह अवश्य देख लें कि आप जिस नेता को चुन रहे हैं, वह काम करनेवाला है या नहीं. आप वैसे नेता को तो नहीं चुन रहे हैं, जो फिर आपसे पांच साल बाद मिलेगा. यह निर्णय हम सब को मिल कर लेना है.
देश के विकास के लिए नेता का सही चुनाव करें : सुजित
ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाला नेता ही विकास कर सकता है. नेता वही हो, जो राज्य व देश के विकास के बारे में सोचता हो. यह तभी संभव है, जब हम मतदान करें एवं नेता का सही चुनाव करें.