वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया है कि कौवे में सात साल के बच्चे जितनी समझदारी होती है. उन्होंने शाखाओं से खाना निकालने के लिए लकड़ी की पतली छड़ों का उपयोग करने जैसी गतिविधियों को उनकी समझदारी में शुमार किया है.
वैज्ञानिकों ने छह नये जंगली कैलेडोनियाई कौवे पर प्रयोग किया. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड, न्यूजीलैंड की वैज्ञानिक सारा जेलबर्ट के अनुसार, इसका आयतन विस्थापन के प्रभाव की समझ, मनुष्य के पांच से सात साल तक के बच्चे की समझ से मेल खाती है. प्लोस वन नामक जर्नल में अध्ययन को प्रकाशित किया गया है.