।। दक्षा वैदकर।।
समस्या हर किसी के पास आती है. काबिल इंसान तो वह है, जो समस्याओं का भी कोई क्रिएटिव हल खोज ले. क्रिएटिव हल से परेशानी जल्दी सुलङोगी और हर कोई आपकी तारीफ भी करेगा. इसके लिए जरूरी है कि अपनी क्रिएटिविटी को हमेशा बनाये रखें. सवाल उठता है कि आप खुद को वर्कप्लेस पर क्रिएटिव कैसे रख सकते हैं.
पहली बात, आपको हर चीज के बारे में सवाल करने चाहिए. आपको चीजों की गहराई में जाना चाहिए. किसी भी चीज के बारे में पारंपरिक तरीकों के बजाय नये तरीके से सोच कर उसके परिणाम पर गौर करना चाहिए. इससे आपको पता लगेगा कि उस काम को नये तरीके से कैसे किया जा सकता है.
दूसरी बात, आपको चीजों के साथ प्रयोग करते रहना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं है कि एक बार में ही सब कुछ बदल डालें. थोड़े-थोड़े बदलाव से अगर अच्छे परिणाम मिलते हैं, तो आप बदलावों को जारी रख सकते हैं. जब आप एक्सपेरिमेंट्स करते हैं, तो नयी चीजों के बारे में पता लगता है और आप काम के बारे में नयी सोच भी विकसित करते हैं.
तीसरी जरूरी बात यह है कि क्रिएटिव इंसान हर छोटी चीज के बारे में परवाह करता है. आपको अपने ऑफिस में मौजूद हर कर्मचारी, हर चीज की परवाह करनी चाहिए. जब आप सामने वाले इंसान की तरह सोचते हैं और उसकी परवाह करते हैं, तो आपके दिमाग में नये विचारों का जन्म होता है, जो फायदेमंद होता है.
दरअसल, जाननेवाली बात यह है कि अच्छे आइडियाज हमारे आसपास ही होते हैं. ज्यादातर लोग उन पर गौर नहीं करते. क्रिएटिविटी के लिए आपको हर चीज और इंसान से जुड़ाव पैदा करना चाहिए. आपको हर इंसान की बात को गौर से सुनना चाहिए और उसकी बात और विचार का सम्मान करना चाहिए. अगर आप लोगों के विचारों पर मंथन करेंगे, तो आपको भी नये आइडियाज आयेंगे. जब भी कोई नया आइडिया आये, उसे नोट कर लें. उसके बारे में चिंतन करें और तुरंत उसे मूर्त रूप देने में जुट जाएं.
बात पते की..
आप पहले यह जरूर पता लगा लें कि जिस आइडिया पर आप काम करना चाहते हैं, वो सच में अप्लाई किया जा सकता है या नहीं. सलाह ले लें.
क्रिएटिव होने के लिए जरूरी है कि आप खुद पर विश्वास करें. छोटे-छोटे स्टेप्स से शुरुआत करें. जीत होने पर अति आत्मविश्वासी भी न हो जाएं.