22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देनेवाला देश घोषित, जानें कुछ खास बातें

इस्लामाबाद /वाशिंगटन : भारत के दावे को मंजूर करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक को पनाह देने वाले देशों की सूची में शामिल कर लिया है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की वार्षिक रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म’ में कहा है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर न सिर्फ आतंकवादियों को पनाह देता है, बल्कि वहां […]

इस्लामाबाद /वाशिंगटन : भारत के दावे को मंजूर करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक को पनाह देने वाले देशों की सूची में शामिल कर लिया है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की वार्षिक रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म’ में कहा है कि पाकिस्तान अपनी धरती पर न सिर्फ आतंकवादियों को पनाह देता है, बल्कि वहां आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों को वहां ऑपरेट करने, ट्रेनिंग देने, संगठित होने और फंड जुटाने की छूट मिली हुई है. भारत को पाकिस्तान की ओर से किये जा रहे आतंकी हमलों को सहना पड़ा है. हाफिज सईद पाकिस्तान में रैलियां करता है. पाकिस्तान लश्कर, जैश आतंकियों का महफूज ठिकाना है.

‘पाकिस्‍तान में जय श्रीराम’ 15 अगस्‍त से सिनेमाघरों में

इसी कड़ी में विदेश विभाग ने कहा कि जनवरी, 2016 में पंजाब के पठानकोट में एक आतंकी हमला हुए था, जिसके लिए जैश ए मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया गया था. इसके बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करने और अमेरिका के साथ सूचना साझा करने की अपील की थी. एकत्र कर रहे हैं.भारत में कई ऐसे लोग पकड़े गये हैं जो आइएस की भर्ती या साजिश से जुड़े पाये गये हैं. विदेश विभाग ने कहा, ‘पाकिस्तान ने अफगान तालिबान या हक्कानी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की. अफगानिस्तान में अमेरिकी हितों के लिए खतरा पेश करने वाली उनकी क्षमता सीमित नहीं की.’

भारत लंबे समय से पाकिस्तान को आतंक के पनाहगार देशों की सूची में शामिल करने की मांग करता रहा है. हाल ही में अमेरिका ने सैयद सलाहुद्दीन को विशेष रूप से नामित ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया गया था.

बोले मुलायम- चीन ने पाकिस्तान की जमीन में गाड़ दिया है एटम बम, हमले की कर चुका है तैयारी

13 ग्लोबल आतंकी पाकिस्तान में

अमेरिका ने जिन 60 संगठनों को ग्लोबल आतंकी माना है, उनमें से 13 पाकिस्तान में सक्रिय हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि लश्कर चीफ हाफिज सईद को यूनाइटेड नेशंस ने आतंकी घोषित किया. इसके बावजूद वहपाकिस्तान की धरती पर सार्वजनिक रैलियां कर रहा है. हाफिज सईद ने फरवरी 2017 में भी रैली को संबोधित किया.

बढ़ेगा पाक पर दबाव

अमेरिका का यह कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारत के लिए एक बड़ी सफलता है. अब पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बढ़ेगा. साथ ही अमेरिका आर्थिक सहायता में कटौती भी कर सकता है. भारत की लंबे समय से पाक को आतंकी देशों की सूची में शामिल करने की मांग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें