27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप कहते रहिए चोर, हमारे लिए तो मसीहा था उजाला”

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रही डकैतियों के आरोप में गिरफ्तार उजाला यानी मोहम्मद इरफान को उसके गांव के लोग मसीहा मानते हैं. उजाला उर्फ इरफान उर्फ आर्यन खन्ना को दिल्ली पुलिस ने 5 जुलाई को बिहार के सीतामढ़ी के एक होटल से गिरफ्तार किया था. महंगी गाड़ियों के शौकीन उजाला के बारे […]

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हो रही डकैतियों के आरोप में गिरफ्तार उजाला यानी मोहम्मद इरफान को उसके गांव के लोग मसीहा मानते हैं.

उजाला उर्फ इरफान उर्फ आर्यन खन्ना को दिल्ली पुलिस ने 5 जुलाई को बिहार के सीतामढ़ी के एक होटल से गिरफ्तार किया था.

महंगी गाड़ियों के शौकीन उजाला के बारे में ये ख़बर भी सामने आई थी कि वो अमीरों से लूटे पैसे से अपने गांव के गरीबों की मदद करता था.

गांव की रामसती कहती हैं, "दूसरे आदमी के लिए चोर होंगे, हमारे लिए तो मसीहा हैं. बीमारी हो या शादी ब्याह, सभी में तो उजाला ने मदद की."

रामसती ने जब ये कहा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. उनके बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए उजाला ने उसे 10 हजार रुपये दो साल पहले दिए थे.

ऐसे पकड़ा गया भोजपुरी एक्ट्रेस का रॉबिनहुड ब्वायफ्रेंड

इरफान का गांव

उजाला के मुस्लिम बहुल गांव जोगिया में केवल चार हिंदू परिवार रहता है. वहां के जोगिन्दर राम की भी उजाला ने मदद की है.

उजाला ने तीन महीने पहले ही जोगिन्दर की बेटी की शादी में 4 हज़ार रुपये से मदद की तो कुछ साल पहले लीवर इन्फेक्शन के ऑपरेशन के लिए उसे 5 हज़ार रुपये दिए थे.

जोगिन्दर के घर में उजाला की गिरफ़्तारी के बाद से मायूसी छाई है.

मोहम्मद इरफान उर्फ़ उजाला के घर में सन्नाटा पसरा है. जहां उसकी 65 साल की मां नसीमा खातून, भाभी गिन्नी खातून और उजाला की पहली पत्नी से हुई दो बेटियां हैं.

उजाला की कमाई का अक्स उसके घर में दिखता है जहां मुख्य द्वार से बैठक खाने तक टाइल्स लगी है.

दरियादिली के किस्से

उजाला की बच्चियां पुपरी के किड्स जोन नामक स्कूल में पढ़ते हैं.

उजाला की मां ने कहा, "मेरे बेटे को नज़र लग गई है. उसे फंसाया गया है. गांव के आदमी ने तो नहीं लेकिन बाहर के आदमी ने दुश्मनी निकाली है. उसने तो सब अच्छा काम किया है अब आगे अल्लाह जाने क्या होगा."

वहीं उजाला की भाभी गिन्नी खातून कहती हैं, "यहां आए तो हमेशा सलीके से रहे बाकी बाहर जाकर क्या किए नहीं मालूम."

दिलचस्प है कि उजाला के बारे में "कुछ नहीं मालूम" कहने वाले गांव में बहुत सारे लोग मिल जाएंगे.

गाढ़ा पंचायत जिसके अंदर जोगिया गांव आता है उसके सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद मोदस्सीर कहते हैं, "आज चाहे कोई मुंह न खोले लेकिन उजाला को जब मालूम चला कि गांव में किसी के ऊपर आफत आई तो उसने बिना किसी को बताए दानवीर की तरह मदद की."

पुराने मामले

गौरतलब है कि उजाला का परिवार पहले बहुत गरीब था. पिता खेती मजदूरी किया करते थे और साल 2000 में उनकी मौत हो गई.

उजाला 10 साल की उम्र में ही मुंबई चला गया. घर में उजाला के अलावा दो भाई और दो बहनें हैं.

पंचायत समिति सदस्य शौकत अली बताते हैं, "उसके बारे में यही जानकारी हमें थी कि वो मुंबई, हैदराबाद, कानपुर, दिल्ली कई जगह रहा और बैग बनाने का बिजनेस किया. हालांकि बाद में 2012 में जब वो घर आया तो कुछ लोगों ने ये भी कहा कि वो मुंबई में बियर बार चलाता है."

स्थानीय पत्रकार राकेश श्रीवास्तव ने बताया, "2012 में पहली बार उजाला खबरों में आया जब उसने दरभंगा में जाले में एक नाचने वाली पर लाखों रुपये उड़ाए. बाद में 2013 में कानपुर पुलिस उसे 30 लाख के ज्वेलरी की चोरी के मामले में गिरफ़्तार करने आई तो उजाला पुपरी थाना से भाग गया. फिर वो 2014 में चुनाव के दौरान अपनी महंगी गाड़ी में 4 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया था."

दो शादियां…

बीती 5 जुलाई को उजाला की गिरफ़्तारी के बाद जोगिया और इसके आसपास के 6 लोगों को नोटिस दिया गया है. तब से इलाके में दहशत है.

उजाला ने दो शादियां कीं, दोनों ही प्रेम विवाह. पहली शादी उसने सीतामढ़ी में जबकि दूसरी हिंदू भोजपुरी एक्ट्रेस से की.

उजाला की मां नसीमा खातून बताती है, "उसने दोनों शादियां बाहर बाहर ही कर ली. पहली वाली तो जोगिया में कुछ दिन रही भी लेकिन दूसरी वाली कभी घर नहीं आई है, इसलिए आज तक नहीं देखा. बाकी जान लीजिए, इस घर के अलावा गांव में एक धुर जमीन तक उसकी नहीं है."

जोगिया गांव के लोग उसके किस्से दबी जुबां में बतियाते हैं लेकिन खुलकर कम लोग ही सामने आते हैं.

केरल में काम करने वाले मोहम्मद नजीर कहते है, "शरीफ था लेकिन गांव के बाहर जाकर क्या करता था, क्या मालूम."

हालांकि दिलचस्प है कि सबसे ज्यादा मायूसी गांव के चार हिंदू परिवारों में है. जैसा रामसती कहती भी है, "हम चार ही तो सबसे गरीब परिवार है यहां. अब उजाला चला गया तो जाने कौन देखभाल करेगा."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें