गढ़वा/मेदिनीनगर: झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि शिबू सोरेन व अर्जुन मुंडा दोनों ने बारी-बारी से झारखंड प्रदेश को लूटने का काम किया है. श्री मरांडी शनिवार को कांडी के सोनभद्र इंटर कॉलेज व गोवावल उवि डुमरिया में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड का सुप्रीम सीएम दिल्ली में बैठता है. झारखंड गठन के 13 वर्ष में उनके 28 महीने के कार्यकाल को छोड़ कर झारखंड को दिल्ली में बैठ कर ही कभी एनडीए, तो कभी यूपीए ने लूटने का काम किया. यहां से पहले इन्होंने लोहा-कोयला को बेचा, अब हेमंत सोरेन बालू भी बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में भी झारखंड देश में शीर्ष पर पहुंच चुका है.
पिछले एक साल में झारखंड में जितनी हत्याएं हुईं, उतनी हत्याएं जम्मू कश्मीर में भी नहीं हुई है. नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बाबूलाल ने कहा कि जो व्यक्ति गुजरात में दंगा को नहीं रोक सकता है, वह पूरे देश को भयमुक्त बनाने की बात कर रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई दिल्ली में लड़ने के लिए झाविमो के प्रत्याशी को जिताने का काम करें.