पढ़ाई का टेंशन बच्चों को हमेशा सताता है. कभी होमवर्क का टेंशन, तो कभी हिस्ट्री का मैथ्स और ग्रामर का तो पूछो ही मत. अगर ऐसी बात है, तो यहां जानो कुछ उपयोगी एंड्रॉयड बेस्ड एप्स, जिसे आसानी से गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते हो.
Vedic Math Tricks : 24 by 7 exams ग्रुप ने इस एप को पेश किया है. यह एप उन बच्चों के लिए है, जिन्हें गणित से डर लगता है. इस एप में दिये गये फॉमरूले कैलकुलेशन को बहुत आसान बना देते हैं.
NCERT textbooks : अगर तुम्हारे स्मार्टफोन में यह एप मौजूद है, तो पहली से 12वीं कक्षा तक तमाम टेक्स्ट बुक्स, हर वक्त तुम्हारे साथ होंगे. इतना ही नहीं, इस एप के जरिये दूसरे बोर्ड के बच्चे भी अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं. इसमें एनसीआटी द्वारा सभी विषयों पर जानकारी मुहैया करायी गयी हैं.
India Atlas : : यह एप भौगोलिक जानकारियों के लिए बहुत उपयोगी हैं. इसकी मदद से मैप को विभिन्न तरीकों से देखा जा सकता है, जैसे- पॉलिटिकल, ज्योग्राफिकल, रिवर और आउटलाइन आदि. इसमें भारत के सभी राज्यों की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
Pronunciation : अंगरेजी के सही उच्चारण में हो रही दिक्कतों को यह एप आसानी से दूर कर सकता है. यह एप किसी भी शब्द, अंक या चिन्ह का सही अंगरेजी उच्चारण बताता है.
Physics Notes : फिजिक्स के कॉन्सेप्ट्स, गिनतियों, नियमों आदि को सरल ढंग से समझाने में यह एप कारगर है. इसके जरिये मोशन, ग्रेविटेशन और फ्रिक्शन जैसी तमाम चीजों को आसानी से समझा जा सकता है.
Hindi Kids Knowledge Book : : सामान्य ज्ञान पर हिंदी में यह एप तुम्हें बड़े आसान ढंग से नयी जानकारियों से अपडेट रखेगा. तुम इसकी मदद से अपनी परीक्षा की तैयारी भी बेहतर तरीके से कर सकते हो.
प्रस्तुति : रूपम कुमारी