दोस्तो, आज हम तुम्हें एक ऐसे किले के बारे में बता रहे हैं जो समुद्र के बीच में है और बहुत ही विशाल है, लेकिन अधूरा है. यह किला अपनी प्राकृतिक छटा के लिए तो जाना ही जाता है, साथ ही सुंदरता के कारण यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.
फोर्ट जैफरसन एक विशाल और अधूरा किला है. यह किला अमेरिका में सबसे बड़ा है और इसे 16 मिलियन ईंटों से बनाया गया है. यह ड्राइ टॉर्टगस फ्लोरिडा के मानरियो काउंटि का हिस्सा है. ड्राइ टॉर्टगस यूनाइटेड स्टेट का नेशनल पार्क है, 100 मील का यह पार्क पानी के बीच में है. और 7 छोटे-छोटे आइलैंड से घिरा हुआ है. यहां सिर्फ नाव या सीप्लेन से ही पहुंचा जा सकता है.
65 फुट का लाइट हाउस
1825 में जब स्पेन ने फ्लोरिडा को बेच दिया था. इसे अमेरिका ने 5 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था. उसके बाद यूएस नेवी कमांडर डेविड पोर्टर ने ड्राय टॉर्टगस आइलैंड को ढ़ूंढ़ा. वे नेवल स्टेशन के लिए एक जगह ढ़ूंढ़ रहे थे जो समूद्र को डाकुओं से बचा सके और ऐसे में उन्होंने इस पार्क पर ध्यान नही ंदिया. जब कमांडर पोर्टर ने सरकार से बताया कि ड्राय टॉर्टगस नेवल स्टेशन के लिए उपयुक्त जगह नहीं है तब सरकार ने कहा कि इसे लाइट हाउस बनाया जायेगा और धीरे-धीरे इसका नाम ‘गार्डन की लाइट’ रखा गया. इसका कंस्ट्रक्शन 1825 में शुरू हुआ और 1826 में बनकर तैयार हो गया. 65 फुट का लाइट हाउस सफेद पुते हुए ईंट से बनाया गया.
प्रकृति और विज्ञान का संगम
ड्राय टॉर्टगस नेशनल पार्क तक पहुंचने के लिए नाव या सीप्लेन से 70 मील तक का सफर तय करना पड़ता है. इतिहास और प्रकृति के समन्वय का घर है यह पार्क. यहां घूमनेआने वाले लोगों को यहां का वाइल्ड लाइफ काफी आकर्षित करता है. इस पार्क में 299 से ज्यादा चिड़ियों की प्रजाति को देखा जा सकता है. इसे काबरेनेट सेंड से बनाया गया है. इसे सुरक्षित रखने के लिए 2007 में नया प्रोटेक्शन लेयर बनाया गया है जो ड्राय टॉर्टगस को समुद्री डाकुओं से बचाता है.
शूटिंग भी होती है यहां
इस पार्क का इस्तेमाल फिल्म और टीवी के लिए शूटिंग में भी किया जाता है. 1936 में बनी फिल्म ‘द प्रिजनर ऑफ शार्क लैंड’ में और 1997 में टीवी शो ‘डेविल्स आइलैंड’ के कुछ अंश को फोर्ट जैफरसन में शूट किया गया था. गोल्फ कोस्ट के पांच लाइट हाउस में से एक को 2009 में यूनाइटेड स्टेट ने पोस्टल स्टांप के रूप में रिलीज किया था. ये पार्क हमेशा खुला रहता है. गार्डेन की लाइट पर बना हुआ फोर्ट जैफरसन सिर्फ दिन के समय में खुला रहता है. यह विजिटर्स के लिए अप्रैल से सितंबर के बीच बंद रहता है, क्योंकि इन दिनों में नेस्टिंग की जाती है. प्रस्तुति : प्रीति पाठक