22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक एग्जाम से बनेगा काम

बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए सही संस्थान का विकल्प तलाश रहे विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीइटी) एक अच्छा जरिया हो सकता है. इस परीक्षा के माध्यम से आप एक साथ सात केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कम-से-कम तीन कोर्सो में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए, इस परीक्षा के […]

बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए सही संस्थान का विकल्प तलाश रहे विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीइटी) एक अच्छा जरिया हो सकता है. इस परीक्षा के माध्यम से आप एक साथ सात केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कम-से-कम तीन कोर्सो में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए, इस परीक्षा के बारे में जानें विस्तार से..

कुछ ही समय में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ जायेंगे और उससे पहले ही शुरू हो चुका है, विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन का सिलसिला. विद्यार्थियों के लिए यह एक मुश्किल दौर होता है. एक ओर सही चुनाव करना कठिन होता है, तो वहीं दूसरी ओर अवांछित संस्थानों में प्रवेश के लिए तमाम प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है. ऐसे में सीयूसीइटी थोड़ी राहत प्रदान करता है. इस बार यह परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में है, जिसके लिए 1 मार्च से आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. सीयूसीइटी 2014 का आयोजन इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है. ध्यान दें कि वैसे तो यह परीक्षा परास्नातक आदि कोर्सो में प्रवेश के लिए भी है, पर इस लेख में हम केवल स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के संबंध में चर्चा करेंगे.

क्या है इसके लिए योग्यता
पात्रता के विषय में वेबसाइट पर साफ तौर पर कहा गया है कि अभ्यर्थी खुद ठीक से देख कर और जांच-समझ कर ही अपने लिए उपयुक्त कोर्स का चुनाव करें. क्योंकि अलग-अलग विश्वविद्यालय की न्यून्यतम योग्यता अलग है. एक ही कोर्स के लिए कोई विश्वविद्यालय कुछ पात्रता मांग सकता है और दूसरा कोई और. इस मामले में अंतिम निर्णय भी तथाकथित विश्वविद्यालय का ही होगा. यहां तक कि विश्वविद्यालयों को यह भी अधिकार है कि वे सीयूसीइटी के इस वर्ष के नोटिस में लिखी पात्रता को अपने अनुसार बदल दें.

तमाम विषयों में बीए, बीएससी से लेकर इंटीग्रेटेड एमए, एमबीए, बीएड, एमटेक, एमएससी, लॉ आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं. बता दें कि इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स पांच साल के होते हैं, कुछेक को छोड़ कर, कुछ कोर्स छह वर्ष के भी होते हैं. इनमें सामान्यत : छठवें वर्ष में प्रैक्टिकल ट्रैनिंग दी जाती है. पांच वर्ष के इन कोर्सो में सीधे बारहवीं के बाद प्रवेश लिया जा सकता है. बेहतर यही होगा कि प्रवेश से पहले अभ्यर्थी साइट देख कर उसके लिए अपनी पात्रता देख लें और योग्य होने पर ही आवेदन करें. ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि यदि कोर्स के लिए विद्यार्थी की योग्यता अनुकूल नहीं होगी, तो उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय नहीं लेगा. वैसे तो कोर्स के मुताबिक हर विश्वविद्यालय की न्यून्यतम योग्यता अलग है, पर मोटे तौर पर अधिकतम कोर्सो में विद्यार्थी का निर्धारित विषय से, जिसमें वह आगे प्रवेश चाहता है, 55 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना जरूरी है. अनुसूचित जाति, जनजाति को नियमों के आधार पर छूट मिलेगी.

कैसे करें तैयारी
इन पेपरों के लिए किसी खास तैयारी की आवश्यकता नहीं है. 10वीं से 12वीं तक की पढ़ाई भली प्रकार की है, तो पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करना कठिन नहीं होगा. विषय से संबंधित 12वीं के स्तर के प्रश्न ही पूछे जाते हैं. पेपर के विषय में सटीक तौर पर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि प्रश्न-पत्र की रूपरेखा में बदलाव संभव है, पर पिछले वर्षो के अनुसार आकलन कुछ इस प्रकार है.

पेपर मुख्यता दो भागों में बंटा होता है. तीन भाग में भी हो सकता है. पहला, सामान्यत: 35 नंबर का होता है, जिसमें इंगलिश, जनरल अवेयरनेस और एनालिटिकल स्किल्स परखी जाती है. दूसरा, मुख्यत: विषय पर आधारित होता है, जिसमें विषय से संबंधित प्रश्न ही आते हैं. प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं. हालांकि, लैंग्वेज जैसे विषय में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी आ सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि :

1 मार्च, 2014

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 2 अप्रैल, 2014

परीक्षा तिथि : 26 एवं 27 अप्रैल, 2014

परिणाम घोषित होने की तिथि : 7 मई, 2014

सीयूसीइटी की इ-मेल हेल्पलाइन :

queries@cucet2014.co.in

आवेदन के लिए वेबसाइट :

www.cucet2014.co.in

सीयूसीइटी हेल्पलाइन नंबर :

91- 9741126702, 91-9731529869

नोट : ये केवल स्नातक और इंटीग्रेटेड कोर्सो से संबंधित तिथियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें