21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉडी बिल्डिंग चैंपियन भूमिका ने मज़ाक उड़ाने वालों को ऐसे चुप कराया

वेनिस (इटली) में आयोजित वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में भूमिका शर्मा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले सप्ताह किया गया था. इससे पहले वह मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थीं. देहरादून की रहने वाली भूमिका पिछले तीन सालों से बॉडीबिल्डिंग कर रही हैं. उन्होंने बताया […]

वेनिस (इटली) में आयोजित वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में भूमिका शर्मा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है.

इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले सप्ताह किया गया था. इससे पहले वह मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थीं.

देहरादून की रहने वाली भूमिका पिछले तीन सालों से बॉडीबिल्डिंग कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि उन्हें बॉडीबिल्डिंग की प्रेरणा उनकी माँ से मिली, जो कि ख़ुद भी एक एथलीट रह चुकी हैं. और अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने परिवार को देती हैं.

कैसे किया समाज का सामना?

जब उनसे पूछा गया कि महिलाओं का बॉडीबिल्डिंग करना इतना आम नहीं है, ऐसे में समाज की आलोचनाओं का उन्होंने कैसे सामना किया?

तो भूमिका ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पुरुषों का ज़्यादा दबदबा है. हमारा समाज महिलाओं का बॉडीबिल्डिंग करना स्वीकार नहीं करता. जब मैंने ट्रेनिंग शुरू की, तो लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे. लेकिन जब मेरे मसल्स बन गए, तो उन्होंने मेरा मज़ाक बनाना छोड़ दिया.

‘अकेली महिला बॉडीबिल्डर’

गौरतलब है कि इटली में हुई इस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली वे अकेली महिला थीं.

प्रतियोगिता में कुल 500 पुरुषों और 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया था.

अपने श्रेणी में भूमिका ने दुनिया भर से आईं 50 महिलाओं को हराकर यह ख़िताब जीता है.

इस चैम्पियनशिप में उन्हें बॉडी पोज़िंग के सबसे ज़्यादा अंक मिले.

प्रतियोगिता में पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें बिकनी पहनना पड़ता था.

भूमिका ने तय किया अगला लक्ष्य

शुरू में उन्हें झिझक ज़रूर महसूस होती थी, लेकिन उन्होंने आत्मविश्वास से उसका सामना किया.

भूमिका बताती हैं कि यहां तक आने में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

उनका खान-पान काफ़ी सख्त था. वह हर दो घंटे में प्रोटीन युक्त डाइट लेती थीं और रोज़ाना रनिंग करती थीं.

मिस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद अब वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी में लग गई हैं जो इसी साल दिसंबर में होने वाली है.

(बीबीसी संवाददाता इंदु पांडे के साथ बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें