22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सरजमीं से पीएम मोदी ने कहा, तीन साल में मेरी सरकार पर नहीं लगा कोर्इ भी दाग

वाशिंगटन: अमेरिका यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बीते तीन साल में उनकी सरकार पर ‘एक भी दाग या धब्बा ‘ नहीं लगा है. वर्जिनिया में आयोजित एक स्वागत समारोह में करीब 600 भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों […]

वाशिंगटन: अमेरिका यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बीते तीन साल में उनकी सरकार पर ‘एक भी दाग या धब्बा ‘ नहीं लगा है. वर्जिनिया में आयोजित एक स्वागत समारोह में करीब 600 भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में इससे पहले की सरकार के खिलाफ मतदान क्यों हुआ, इसकी मुख्य वजह थी भ्रष्टाचार. उन्होंने कहा कि भारतीय भ्रष्टाचार से नफरत करते हैं.

इस खबर को भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने GST को बताया क्रांतिकारी कदम, अमेरिकी सीर्इआे को दिया निवेश का न्योता

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार भारत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि मैं पूरी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि बीते तीन साल में मेरी सरकार ने जो भी कार्य किये हैं, अब तक उस पर पर एक भी दाग या धब्बा नहीं लगा है. उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि प्रौद्योगिकी से पारदशर्तिा आयी है और भारत में सभी क्षेत्रों में महान ऊंचाई हासिल करने में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं ऐसे कई उदाहरण दे सकता हूं, जहां भारत प्रौद्योगिकी की मदद से महान उपलब्धियां हासिल कर रहा है, फिर चाहे वह अंतरिक्ष का क्षेत्र हो या कृषि का. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी आधारित शासन एवं विकास के लिए नये स्तर से ध्यान दिया जा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई मंचों पर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने उल्लेख किया कि टिकाऊ विकास के लिए आधारभूत संरचना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मुख्य फोकस वैश्विक मानदंड, विकास के उच्च मानक स्थापित करने पर है. देश में तेजी से विकास का सबसे मुख्य कारण आम जन की बढ़ती आकांक्षा है.

वहां मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मोदी ने कहा कि हमलोग भारत की जनता की इन्हीं आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि भारत को अब रिकॉर्ड संख्या में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हो रहे हैं और सभी साख एजेंसियां एवं बहुपक्षीय मंच भारत के बारे में सकारात्मक रेटिंग दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत अभूतपूर्व तेजी से आगे बढ़ रहा है.

अमेरिका में निवास करने वाले भारतीयों के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास एवं समृद्धि के लिए अमेरिका में सहायक माहौल मिलने से उन्होंने और विकास किया. उन्होंने कहा कि भारत में भी अब एक अरब से ज्यादा भारतीयों को अनुकूल माहौल मिल रहा है और वे भी तेजी से भारत का स्वरूप बदल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें