22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल बर्नपुर सड़क किया घंटों जाम

बर्नपुर: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 47 स्थित पंजाबी पाड़ा के नागरिकों ने सोमवार की सुबह पेयजल आपूर्ति की मांग पर ग्लैक्सी मॉल समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नागरिकों की मांग थी कि मेयर तापस बनर्जी स्वयं मौके पर आये और उन्हें सकारात्मक आश्वासन दे, जिसके बाद ही वे सड़क जाम हटायेंगे. […]

बर्नपुर: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 47 स्थित पंजाबी पाड़ा के नागरिकों ने सोमवार की सुबह पेयजल आपूर्ति की मांग पर ग्लैक्सी मॉल समीप मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नागरिकों की मांग थी कि मेयर तापस बनर्जी स्वयं मौके पर आये और उन्हें सकारात्मक आश्वासन दे, जिसके बाद ही वे सड़क जाम हटायेंगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन नागरिकों ने एक न सुनी.

अंत में उपमेयर अमरनाथ चटर्जी के आश्वासन पर दो घंटे तक चले सड़क जाम को हटाया गया. नागरिकों ने कहा कि 24 मई को उनलोगों ने मेयर को पेयजल किल्लत से संबंधित ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान करने की मांग की थी. लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी समस्या जस की तस है.

जबकि इलाके वासियों को नजर अंदाज कर ग्लैक्सी मॉल में हर वक्त पानी मिल रहा है. इसी से तंग आकर सड़क जाम करना पड़ा. सुबह 11 बजे से आरंभ सड़क जाम के बाद उपमेयर अमरनाथ चटर्जी ने मौके पर पहुंच जब तक समस्या समाधान न हो, तब तक रोजाना इलाके में पांच टैंकर पानी देने, मंगलवार की दोपहर इलाके के लोगों के साथ निगम में बैठक करने और जल्द से जल्द समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम एक बजे हटाया गया. अवसर पर मंजित सिंह, कुलविंदर कौर, रघुविंदर सिंह ढिल्लन, नरिंदर सिंह, जसवंत कौर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

नियामतपुर,डिसरगढ़ में हड़ताल
सीतारामपुर त्न बराकर के बाद अब नियामतपुर व डिसरगढ़ के सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया है. इससे कुल्टी नगरपालिका क्षेत्र का सफाई कार्य पूरी तरह बंद है. सफाई कर्मियों का कहना है कि उनलोगों को केवल 70 रुपये मजदूरी दी जाती है, जो काफी कम है. इसके साथ ही पहचान पत्र, मेडिकल सुविधा आदि नहीं दी गयी है. जबकि पिछले काफी समय से यह मांग की जा रही है. पिछले बोर्ड मीटिंग में नगरपालिका अध्यक्ष ने इस मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें