33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की राह रोकेंगे मुसलिम मतदाता

फुलवारीशरीफ: लोकसभा चुनाव को लेकर मुसलमान मतदाताओं के बीच मंथन का दौर चल रहा है. मुसलमानों की रणनीति इस चुनाव में क्या होगी ? इस विषय पर इमारत-ए-शरिया के महासचिव अनिसुर रहमान कासमी का मानना है कि बिहार में 16 से 18 प्रतिशत मुसलिम मतदाता हैं. इस कारण किसी भी पार्टी की जीत-हार में मुसलमानों […]

फुलवारीशरीफ: लोकसभा चुनाव को लेकर मुसलमान मतदाताओं के बीच मंथन का दौर चल रहा है. मुसलमानों की रणनीति इस चुनाव में क्या होगी ? इस विषय पर इमारत-ए-शरिया के महासचिव अनिसुर रहमान कासमी का मानना है कि बिहार में 16 से 18 प्रतिशत मुसलिम मतदाता हैं. इस कारण किसी भी पार्टी की जीत-हार में मुसलमानों की भूमिका अहम होगी.

देश में नरेंद्र की लहर के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि जो गुजरात में किसी भी मुसलमान को मंत्री पद नहीं दे सका वह मुसलमानों के साथ क्या न्याय करेंगे. भाजपा से नीतीश कुमार का अलग होना किस रूप में देखते हैं पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने एक साहसी कदम उठाया है. लालू प्रसाद के संबंध में उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में उन्होंने कहीं कोई दंगा-फसाद नहीं होने दिया. इतना ही नहीं लालू प्रसाद ने कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों को पनपने नहीं दिया. पिछले चुनाव में मुसलमानों द्वारा भाजपा को वोट दिये जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमानों ने भाजपा को नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के नाम पर मतदान किया था. इस बार उनका लक्ष्य नरेंद्र मोदी को रोकना है. उन्होंने शाहनवाज हुसैन और नकवी को जम कर कोसा.

राजद प्रत्याशी मीसा भारती लाल मियां की दरगाह पहुंचीं
फुलवारीशरीफ . पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती शनिवार को लाल मियां की दरगाह पहुंचीं. यहां उन्होंने मजार पर अल्पसंख्यक जिला महासचिव मो गोल्डन के नेतृत्व में चादरपोशी की व जीत की दुआ मांगी. इससे पहले मीसा भारती का काफिला टमटम पड़ाव पहुंचा. कार्यकर्ताओं ने वहां उनका जोरदार स्वागत किया. टमटम पड़ाव से मीसा भारती पैदल मसजिद गली, सैयदाना व संगी मसजिद होते हुए लाल मियां की दरगाह पहुंचीं. लाल मियां की दरगाह पहुंचते ही बैंडबाजे के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया.

मीसा भारती सिर पर थाल में चादर लेकर दरगाह पहुंचीं और हजरत एमामुद्दीन कलंदर के मजार पर चादरपोशी की. मौके पर राजद के एजाज अहमद, सतेंद्र पासवान, मो इकबाल, ध्रुव यादव, बबन यादव, मो मंसूर, कैश अनवर, मो गोल्डन आदि मौजूद थे. उन्होंने हारुण नगर का भी दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें