यूं तो चिड़ियाघरों में मांसाहारी जानवरों को मृत जानवर ही खाने के लिए दिये जाने का प्रचलन है. उन्हें जिंदा जानवर शिकार के लिए नहीं दिये जाते, लेकिन चीन के एक चिड़ियाघर ने भूखे बाघों के सामने एक जिंदा जानकर फेंक दिया गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो चला है जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
जानकारी के अनुसार, चीन के Changzhou चिड़ियाघर का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है. इस चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने एक जिंदा गधे को भूखे बाघों के बाड़े में फेंका जिसके बाद बाड़े में मौजूद चार भूखे बाघ इस गधे पर टूट पड़े और चंद मिनटों में उसे अपना शिकार बना डाला. आप भी देखें 1 मिनट 13 सेकेंड का यह वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=uwqIC5U3-0U