22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमक्खी पालन कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें

सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार संस्थान के तत्वावधान में एवं बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित छह दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. मौके पर बीडीओ प्रतिभा कुजूर ने कहा कि मधुमक्खी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है. मधुमक्खी पालन कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बना सकते हैं. […]

सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार संस्थान के तत्वावधान में एवं बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित छह दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया.

मौके पर बीडीओ प्रतिभा कुजूर ने कहा कि मधुमक्खी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है. मधुमक्खी पालन कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बना सकते हैं. मधुमक्खी पालन घर में रह कर भी किया जा सकता है. यदि मेहनत व लगल से काम किया जाये तो मधुमक्खी पालन व्यक्ति को पूरी तरह स्वावलंबी बना सकती है. उन्होंने विशेष रूप से महिलाएं इस कार्य को अच्छी तरह कर सकती हैं.

उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ ) नीलू रानी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर इसे धरातल पर उतारें. प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें तथा मधुमक्खी पालन कर आत्म निर्भर बनें.

डीडीएम नाबार्ड शोभा रानी केरकेट्टा ने कहा कि किसी भी व्यवसाय को संचालित करने में विभाग पूरी सहायता करेगा. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक जोलजस कुजूर ने किया. प्रशिक्षण में बोलबा प्रखंड के एक एवं सिमडेगा प्रखंड दो महिला मंडल की कुल 30 महिलाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण सुजीत टेटे व फुलजेंसिया लकड़ा द्वारा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें