Niyojan Niti: झारखंड की नियोजन नीति में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग पर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे छात्रों ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो अब राज्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा. छात्रों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की और कहा कि बड़ी उम्मीदों से नयी सरकार बनायी थी. छात्रोें को इस सरकार से घोर निराशा हाथ लगी है. छात्र खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. पूरा वीडियो यहां देखें.
Niyojan Niti: On the demand of giving priority to the local youth in the planning policy of Jharkhand, the students who came to lay siege to the Vidhan Sabha said that if the government does not listen to them, now a fierce agitation will be organized in the state. The students expressed their displeasure towards the government and said that the new government was formed with high hopes. The students are very disappointed with this government. Students are feeling cheated. Watch full video here.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए