गुमला थाना से पांच किमी दूर भलदम चट्टी गांव में रविवार दिन के 11 बजे आठवीं कक्षा की छात्रा से दो घर घुसकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के वक्त पीड़िता का भाई घर पहुंच गया और ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
रस्सी से बांधकर दोनों आरोपियों को बीच सड़क पर एक घंटे तक पीटा. घटना की सूचना पर गुमला थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों आरोपियों को निकालकर थाने ले आयी. अगर ऐन वक्त पर पुलिस नहीं पहुंचती, तो पिटाई से दोनों युवकों की जान भी जा सकती थी. आरोपी प्रशांत 11वीं कक्षा व विमल 12वीं कक्षा का छात्र है. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
वहीं लड़की का गुमला सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया. छात्रा ने बताया कि वह घर पर अकेले थी. उसके भाई व रिश्तेदार धान रोपने खेत गये थे. तभी दोनों आरोपी उसे छिपकर देख रहे थे. जब घर में कोई नहीं दिखे तो दोनों युवक पानी मांगने के बहाने दरवाजे के पास पहुंच गये. छात्रा जब घर के अंदर पानी लाने घुसी तो दोनों युवक भी घर के अंदर घुस गये और अंदर से दरवाजा बंद कर रेप किया.