जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय के समक्ष कांग्रेस तथा भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया. पूर्वी सिंहभूम की जिला अध्यक्ष ऊषा यादव ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को सड़क पर घसीटा. त्रिपुरा में कांग्रेस प्रभारी डॉ अजय कुमार पर हुए हमले के विरोध में जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज जमशेदपुर स्थित सांसद आवास-सह-कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी सरकार चोर है’ के नारे लगाये, तो भाजपा की ओर से जवाब में ‘राहुल गांधी चोर है’ के नारे लगाये गये. इसी दौरान किसी ने अपशब्द का इस्तेमाल किया और माहौल गरमा गया. दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाल लिया. जमशेदपुर से संजीव भारद्वाज की रिपोर्ट.
Congress and BJP workers clashed with each other in front of Jamshedpur MP Vidyut Varan Mahato's office in Bishtupur. There was a fierce scuffle between the two sides. The police intervened and pacified the matter. Congress leaders also accused BJP leaders and workers of assaulting women leaders and workers of Congress. District President of East Singhbhum, Usha Yadav claimed that BJP workers dragged Mahila Congress workers on the road. In protest against the attack on Congress in-charge Dr. Ajay Kumar in Tripura, District Congress workers staged a sit-in protest outside the MP's residence-cum-office in Jamshedpur today. Congress leaders and workers raised slogans of 'Modi Sarkar Chor Hai', while in response from the BJP, slogans of 'Rahul Gandhi Chor Hai' were raised. During this, someone used a bad word and the atmosphere got heated. There was a scuffle between the two sides. However, the police intervened and handled the situation.