27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JEE Advanced Results 2022: IIT प्रवेश परीक्षा में UP बना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य

जेईई (एडवांस्ड) 2022 के रिजल्ट में यूपी से 2864 कैंडीडेट्स ने सफलता अर्जित की है. वहीं, इसके पीछे राजस्थान है जहां के 3339 कैंडीडेट्स ने इंजीनियरिंग का इंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया है. शीर्ष पांच राज्यों में इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले 14,632 से अधिक उम्मीदवार थे.

JEE Advanced Results: जेईई (एडवांस्ड) 2022 के रिजल्ट में यूपी के अभ्यर्थियों ने बाजी मार ली है. इसमें यूपी से 2864 कैंडीडेट्स ने सफलता अर्जित की है. वहीं, इसके पीछे राजस्थान है जहां के 3339 कैंडीडेट्स ने इंजीनियरिंग का इंट्रेंस एग्जाम पास किया है. शीर्ष पांच राज्यों में इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले 14,632 या 36 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार थे.

परिणामों के पैटर्न में बड़ा बदलाव

इस सूची में महाराष्ट्र तीसरा सबसे बड़ा राज्य है जहां के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम हासिल किया है. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के 3036 और आंध्र प्रदेश के 2241 कैंडीडेट्स सफल रहे हैं. पांचवे स्थान पर तेलंगाना है. हालांकि, दिल्ली जोन के 133 स्टूडेंट्स ने टॉप 5000 सफल कैंडीडेट्स में जगह हासिल की है. जेईई एडवांस 2022 के परिणाम के संबंध में कई विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस साल के परिणाम अब तक के परिणामों के पैटर्न में एक बड़े बदलाव को उजागर करते हैं.

यूपी में बढ़ गई हैं संभावनाएं

विशेषज्ञों के अनुसार, पहले कई उम्मीदवारों ने उस राज्य से जेईई के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें उन्होंने कोचिंग की थी. उदाहरण के लिए यूपी, बिहार और दिल्ली के कई छात्र राजस्थान में पंजीकरण और परीक्षा देंगे क्योंकि वे जेईई कोचिंग के लिए कोटा में रहते थे. आईआईटी-रुड़की के पूर्व निदेशक प्रदीप्त बनर्जी ने टीओआई से कहा, ‘पूरा ध्यान छोटे शहरों में स्थानांतरित हो गया है. जहां तकनीकी शिक्षा की भूख ज्यादा है. यूपी में प्रोफेशनल्स के लिए एक नया स्पेस तैयार हुआ है जिसमें गरीब पृष्ठभूमि के माता-पिता भी शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर रहे हैं.’

क्या कहते हैं रिजल्ट के आंकड़े

जेईई (मेन्स) के लिए पंजीकरण करते समय उम्मीदवार राज्य की जानकारी भरते हैं, क्योंकि राज्य पात्रता डेटा का उपयोग काउंसलिंग के दौरान एनआईटी प्रणाली में प्रवेश के लिए किया जाएगा. जेईई (एडवांस्ड) 2022 में कुल 1,55,538 उम्मीदवारों ने 40,712 क्वालिफाइंग के साथ 1 और 2 दोनों पेपर दिए. कुल योग्य उम्मीदवारों में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 6,516 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें