33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Chunav 2022: बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद हारी थीं मृगांका, इस बार फिर सपा से सीधा मुकाबला…

कैराना विधानसभा सीट पर हिंदू और मुस्लिम वोटर्स को गेम चेंजर माना जाता है. मुजफ्फरनगर में हुए दंगों की आंच भी कैराना में पड़ी थी.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में कैराना विधानसभा सीट को काफी अहम माना जाता है. इस सीट से 2017 में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी ने 2017 में चुनाव हार चुकी प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. कैराना विधानसभा सीट पर हिंदू और मुस्लिम वोटर्स को गेम चेंजर माना जाता है. मुजफ्फरनगर में हुए दंगों की आंच भी कैराना में पड़ी थी. आज चुनाव को लेकर यहां उत्साह है.

बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद हारीं मृगांका

कैराना विधानसभा सीट से बीजेपी ने मृगांका सिंह को चुनाव में उतारा है. मृंगाका सिंह 2017 के चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद यहां से जीत हासिल करने में असफल रही थी. इस बार मृगांका सिंह का मुकाबला सपा के नाहिद हसन और बसपा के राजेंद्र सिंह उपाध्याय से होने जा रहा है. नाहिद हसन को सपा ने प्रत्याशी बनाया और उसके बाद उस पर पुलिस की कार्रवाई ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. सबसे खास बात यह है कि 2017 के चुनाव में भी सपा के टिकट पर नाहिद हसन चुनाव जीत चुके हैं.

कैराना विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम

  • मृगांका सिंह- बीजेपी

  • नाहिद हसन- सपा

  • राजेंद्र सिंह उपाध्याय- बसपा

नाहिद हसन का मृगांका सिंह से तगड़ा मुकाबला…

उत्तर प्रदेश शामली जिले में कैराना विधानसभा सीट आती है. कैराना सीट पर विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में सपा के नाहिद हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को 21,162 वोटों से हराया था. 2017 के चुनाव में करीब 47 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. यह कैराना लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां से सांसद बीजेपी के प्रदीप चौधरी हैं. उनका भी इस विधानसभा सीट पर दबदबा है.

किस दिन मतदान और किस दिन मतगणना?

  • मतदान- 10 फरवरी

  • मतगणना- 10 मार्च

2017 के विजेता – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

  • नाहिद हसन – सपा – विजेता – 98,830

  • मृगांका सिंह – भाजपा – उपविजेता – 77,668

2012 के विजेता – पार्टी – रिजल्ट – वोट मिले

हुकुम सिंह – भाजपा – विजेता – 80,293

अनवर हसन – बसपा – उपविजेता – 60,750

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें