33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरिक्ष में क्यों नहीं होता पेंसिल का यूज, फिल्म में सुना होगा जवाब, नासा के पास है इसका सही जवाब…

NASA: अंतरिक्ष में जाते समय सस्ती पेंसिलों की जगह स्पेस पेन का उपयोग क्यों किया जाता है. यह अक्सर पूछा जाने वाला प्रश्न है और इसका जवाब नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के पास है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें-

General knowledge, NASA: अगर आपने आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘3 इडियट्स’ देखी है, तो आपको एक दृश्य भी याद होगा जहां बोमन ईरानी द्वारा अभिनीत कॉलेज के डीन, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी, ने पूछा था कि अंतरिक्ष में जाते समय पेंसिलों की जगह स्पेस पेन का उपयोग क्यों किया जाता है. यह अक्सर पूछा जाने वाला प्रश्न है और इसका जवाब नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के पास है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें-

एक बार फिर ये सवाल चर्चे में हैं, दरअसल हाल ही में किसी ने जब ये सवाल सोशल मीडिया पर पूछा तो इसकी चर्चा तेजी से होने लगी. ऐसे में हम सबको इसका जवाब चाहिए, हलांकि इस बारे में घर के छोटे बच्चों को भी बताएं अंतरिक्ष में किन चीजों को नहीं ले जाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसका क्या है सही जवाब.

लोगों ने क्या दिया जवाब?

अनुज कुमार जायसवाल नाम के एक शख्स ने कहा- “भाई, थ्री इडियट्स में बताया तो था कि स्पेस में जीरो ग्रेविटी होती है. ऐसे में सभी चीजें यहां-वहां उड़ती रहती हैं. और अचानक कहीं पेंसिल की नोक किसी की आंख में न चुभ जाएं, इसलिए पेंसिल का वहां यूज नहीं किया जाता. साथ ही नासा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें पेंसिल के लिए एक विकल्प चाहिए था क्योंकि पेंसिल की लीड आसानी से टूट सकती है और हवा में तैर सकती है, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष यान पर संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए यह खतरा पैदा कर सकती है. अंतरिक्ष यात्री भी 1969 से स्पेस पेन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्या कहती है नासा की रिपोर्ट?

ये बातें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा कही गई हैं, आइए जानते हैं इस बारे मे नासा का क्या कहना है. NASA की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में जो बताया गया वो बिल्कुल सही था. नासा नहीं चाहता था कि स्पेस में पेंसिल का किसी भी रूप में प्रयोग हो, क्योंकि लेड टूटकर किसी की आंख में चुभ सकता है, या किसी यंत्र में जाकर उसे खराब कर सकता था. इस वजह से साल 1969 से अंतरिक्ष यात्री स्पेस में स्पेस पेन का उपयोग कर रहा है. बताएं आपको कि फिशर पेन कंपनी ने साल 1968 में स्पेस पेन को बनाया था. ये पेन आसानी से जीरो ग्रैविटी में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read: Sarkari Job: एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, rsmssb.rajasthan.gov.in ये है सीधा लिंक
Also Read: SSC Exam Calendar 2024: फरवरी परीक्षा की तारीखें हुई जारी, इन डेट्स पर होंगे एग्जाम, देखें शेड्यूल
Also Read: कितनी होगी बिहार शिक्षक की महीने की सैलरी, कब तक जारी होगा रिजल्ट, जानें क्या है ऑफिशियल नोटिस
Also Read: CBSE 10th Board: अंग्रेजी के पेपर में कोई बदलाव नहीं, तीन खंड में होंगे प्रश्न
Also Read: UP Govt Declares Holidays for School: 35 जिलों में 28 और 29 अक्टूबर को स्कूल बंद की घोषणा, ये हैं वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें