25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय वर्मा ने पहन ली मेटल की साड़ी, बालों का रंग कर दिया ब्लू, लेटेस्ट फोटोशूट से लाइमलाइट बटोर गये एक्टर

तस्वीरों में विजय वर्मा रिमज़िम दादू के अटायर चमकीले लाल और काले रंग की मेटल की साड़ी में अपने नीले बालों के साथ स्टाइलिश अपील के साथ पोज दे रहे है. एक तस्वीर में वह शर्मीले अंदाज में नजर आ रहे हैं.

अभिनेता विजय वर्मा ना सिर्फ पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वो पर्दे से बाहर अपने स्टाइल को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अब वो अपने लेटेस्ट फोटोशूट से लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहे. वो तस्वीरों में टक्सीडो शर्ट के साथ ‘मेटल साड़ी’ लपेटे नजर आये. इसके साथ उन्होंने अपने बालों को शाइनी ब्लू कलर में फ्लॉन्ट किया. इंस्टाग्राम पर इस शूट की तस्वीरों ने तहलका मचा दिया. उनकी तस्वीरों को साझा करते हुए स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने उन्हें “बहुमुखी” कहा.

विजय वर्मा का लेटेस्ट फोटोशूट

तस्वीरों में विजय रिमज़िम दादू के अटायर चमकीले लाल और काले रंग की मेटल की साड़ी में अपने नीले बालों के साथ स्टाइलिश अपील के साथ पोज दे रहे है. एक तस्वीर में वह शर्मीले अंदाज में नजर आ रहे हैं. ṁअनाइता श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, “‘आर्ट इन मोशन’ की संकल्पना निर्माणों और सीमाओं से मुक्त होने के साधन के रूप में की गई थी. हम अपनी कल्पनाओं को चलने देते हैं, हमारे डिजाइन अपने स्वयं के प्राणियों में विकसित होते हैं और ऐसी कला का निर्माण करते हैं जो आंतरिक है – कोई रोक नहीं है.” उन्होंने रिमज़िम दादू की भी तारीफ की है.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए उरफी जावेद ने लिखा, शानदार आप जादू हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह, यह कितना अद्भुत है, जीवन का प्रवाह. एक और यूजर ने लिखा, अनाइता आपने एकबार फिर साबित कर दिया आप रानी हैं. वैष्णव परवीन ने कहा कि, वाकई आप शानदार है. एक और यूजर ने लिखा, यह वाकई अद्भुत है.

Also Read: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ये सीन है नीतू कपूर का फेवरेट, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही दिल की बात
विजय वर्मा की आनेवाली फिल्म

जोया अख्तर की गली बॉय में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि पाने से पहले विजय वर्मा पिंक और मंटो जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे. उन्हें आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ डार्लिंग्स में देखा गया जिसमें वो निगेटिव किरदार में नजर आये थे. फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. वह अगली बार जापानी उपन्यास, द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित करीना कपूर-स्टारर में दिखाई देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें