33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T-20 League : सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को हराया, 4 रन से जीता मैच…

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए, जिसके जवाब में गोरखपुर लायंस भी 20 ओवर में 183 रन ही बना सकी.

UP T20 Leauge : उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज में कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपी T20 लीग के दूसरे दिन गुरुवार को पहला मुकाबला गोरखपुर लॉयंस और लखनऊ फॉल्कन्स के बीच खेला गया.इस मैच में दोनों टीमों के बीच में काफी संघर्ष देखने को मिला.पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए, जिसके जवाब में गोरखपुर लायंस भी 20 ओवर में 183 रन ही बना सकी.मैच सुपर ओवर पर पहुंच गया है.सुपरओवर में गोरखपुर ने 1 ओवर में बनाए गए 8 रन बनाए.जवाब में लखनऊ में दो गेंद शेष रहते 12 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

लखनऊ फॉल्कन्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी

लखनऊ फाल्कंस की टीम में आराध्य यादव ने काफी शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ ने गोरखपुर को 184 रनों का लक्ष्य दिया. आराध्य यादव ने 46 गेंदों पर 71रन बनाए उन्होंने बीच में आकर लडखडाती पारी को संभाला, 15 ओवर के बाद लखनऊ टीम ने रफ्तार पकड़ी. इसके बाद कर्तिग्य सिंह ने भी अच्छी पारी खेली, उन्होंने 24 गेंदों पर 37 रन बनाए. गोरखपुर के गेंदबाजों ने शुरुआत में कमाल किया, 5 ओवर में ही लखनऊ के दो खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए थे.गोरखपुर की तरफ अब्दुल रहमान ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.5वें विकेट के लिए आराध्य यादव और कार्तिकेय सिंह के बीच 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. टीम का स्कोर दोनों ने मिलकर 80 रनों से आगे बढ़ाया और 164 तक पहुंचाया। 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर करन चौधरी की गेंद पर कार्तिकेय ने समीर चौधरी को कैच दे दिया.लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाकर गोरखपुर लायंस को 184 रनों का टारगेट दिया.

Also Read: UP T-20 League Opening Ceremony में टाइगर-अमीषा के डांस ने बांधा समां, गदर फिल्म के गानों पर झूम उठे दर्शक
Undefined
Up t-20 league : सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को हराया, 4 रन से जीता मैच... 2
कार्तिकेय सिंह और अभिषेक गोस्वामी के बीच 64 रनों की साझेदारी

वहीं दूसरी पारी में गोरखपुर लायंस के बल्लेबाज व कप्तान अभिषेक गोस्वामी व हर्षित सेठी बल्लेबाजी करने उतरे. पहले ओवर की आखिरी बॉल पर हर्षित सेठी यश दयाल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए.इसके बाद कार्तिकेय सिंह और अभिषेक गोस्वामी के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई.10वेंओवर में कार्तिकेय जायसवाल की गेंद पर कार्तिकाया सिंह ने पीके गर्ग को कैच दे दिया. इस समय तक गोरखपुर टीम का स्कोर 75 रनों पर था.तो वहीं, गोरखपुर लायंस को समीर चौधरी के रूप में तीसरा झटका मिला.समीर ने सौर्य सिंह की गेंद पर कवर पर शॉट लगाया लेकिन वहां मौजूद प्रियम गर्ग ने कैच पकड़ लिया.हालांकि की ग्रीन पार्क में मैच संघर्ष पर पहुच गया.गोरखपुर की टीम ने भी 20 ओवर में 183 रन बनाए.जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर तक पहुच गया.

Also Read: UP T-20 League : नोएडा सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी कर सीरीज अपने नाम की,17 रन से कानपुर सुपरस्टार्स हारा… सुपर ओवर पर पहुचा मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 5 विकेट पर 183 रन बनाए, जिसके जवाब में गोरखपुर लायंस भी 20 ओवर में 183 रन ही बना सकी. मैच अब सुपर ओवर तक पहुंच गया है, सुपरओवर में गोरखपुर ने 1 ओवर में कुल 8 रन बनाए.उसके जवाब में लखनऊ में दो गेंद शेष रहते हुए12 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें