21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exam: अलीगढ़ में ‘मुन्ना भाई’ पर मुकदमा दर्ज, नकलची रेस्टीकेट

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षा में अतरौली के परीक्षा केंद्र पर एक दर्जन से ज्यादा परीक्षार्थी ज्यादा उम्र के मिले. इस पर केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर दिया गया है.

UP Board Exam 2022: अलीगढ़ जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के 2 दिन के अंदर एक मुन्ना भाई पकड़ा गया, जो भागने में सफल रहा. जिसकी जगह वह परीक्षा दे रहा था, उस पंजीकृत छात्र व मुन्ना भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एक नकलची भी पकड़ा गया जिसे रेस्टीकेट कर दिया गया.

अलीगढ़ में पकड़ा मुन्ना भाई

अलीगढ़ जनपद में वैसे तो यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल विहीन शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही हैं, पर गंगीरी के बोरे जगन्नाथ सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया खेड़ा में केंद्र व्यवस्थापक इंदरीश कुमार ने पंजीकृत छात्र मोनू गिरि की जगह अन्य छात्र को परीक्षा देते पकड़ा. बताया जाता है कि जब तक उसका प्रवेश पत्र कब्जे में लेते, वह मुन्ना भाई प्रवेश पत्र उठाकर भाग गया. इस मामले में पंजीकृत छात्र व मुन्ना भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Also Read: Yogi Adityanath Shapath Ceremony: योगी सरकार 2.0 में अलीगढ़ से दो मंत्री, संदीप सिंह का बढ़ा कद
एक नकलची रेस्टीकेट

इंटर के हिंदी सामान्य परीक्षा में एडीआईओएस मनोरमा ने श्री राम इंटर कॉलेज बरौली रोड, छर्रा से छात्र पराग किशोर को हिंदी क्वेश्चन बैंक के दो पन्नों के साथ पकड़ा. उसे दूसरी कॉपी दे दी गई, फिर छात्र को रेस्टिकेट कर दोनों कॉपी बोर्ड को भेज दी गई.

Also Read: UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा को लेकर अलीगढ़ प्रशासन सख्त, नकल करने और कराने वालों पर लगेगा रासुका
ज्यादा उम्र के मिले परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड की परीक्षा में अतरौली के परीक्षा केंद्र पर एक दर्जन से ज्यादा परीक्षार्थी ज्यादा उम्र के मिले. इस पर केंद्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी कर दिया गया है. दादों क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की हालत जर्जर मिली. कैमरे तार के सहारे दीवार पर लटके मिले. कुछ कैमरे टूटे हुए थे तो कुछ चालू नहीं थे.

दूसरे दिन 97 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन पाली, अरबी, फारसी, संगीत गायन, नृत्य कला आदि विषयों के पेपर हुए. हाईस्कूल व इंटर में इन विषयों के 1597 परीक्षार्थियों में से 97 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. पहले दिन हाई स्कूल में 58,602 परीक्षार्थियों में से 50,253 हाजिर व 8349 गैर हाजिर है. इंटर की परीक्षा में 47080 परीक्षार्थियों में से 41,743 हाजिर व 5,871 गैर हाजिर रहे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें