7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय लीला भंसाली ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए जीता बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में गंगूबाई काठियावाड़ी 10 अवॉर्ड अपने नाम किये, जोकि फिल्म के लिए वाकई एक बड़ी जीत है. इस अवॉर्ड नाइट की एक और बड़ी हाईलाइट थी, साल 2023 के लिए बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, संजय लीला भसांली और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम हुआ

सिनेमा के दिग्गजों जैसे- वी शांताराम, के. आसिफ, बिमल रॉय, महबूब खान के बीच शामिल होने वाले संजय लीला भंसाली ने अपने सिग्नेचर स्टाइल के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भी निर्देशन किया. इस फिल्म के म्यूजिक से लेकर प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, स्टोरीलाइन तक हर जगह उनके ट्रेडमार्ट स्टाइल की छाप नजर आई, जिसकी सबने तारीफ भी जी भर कर की.

संजय लीला भंसाली को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड

ऐसे में हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में गंगूबाई काठियावाड़ी को 16 नॉमिनेशन्स के साथ 10 अवॉर्ड हासिल हुए, जोकि फिल्म के लिए वाकई एक बड़ी जीत है. इस अवॉर्ड नाइट की एक और बड़ी हाईलाइट थी 2023 के लिए बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, जो मास्टर फिल्म मेकर संजय लीला भसांली और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम हुआ. इसे देखते हुए कह सकते है एक बार फिर इतिहास ने खुद को दोहराया है, जिसमें निर्देशक की पिछली फिल्मों जैसे बाजीराव मस्तानी और पद्मावत ने अतीत में कई फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे.

गंगूबाई काठियावाड़ी को मिली थी काफी प्रशंसा

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने अपने सूक्ष्म प्रदर्शन के लिए प्रशंसा हासिल की, जिसे संजय लीला भंसाली अपने अभिनेताओं से बेस्ट निकलवाले के लिए जाने जाते हैं, इसने एक कंप्लीट विजुअल फिल्म के वैभव को भी पुनर्जीवित किया, जो एक थिएटर अनुभव के अनुरूप था. वैसे संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म मेकर हैं, जिन्होंने कभी भी अपने काम से किसी को निराश नही किया है फिर चाहे वो उनकी हम दिल दे चुके सनम हो, देवदास हो, ब्लैक, राम लीला, बाजीराव मस्तानी या पद्मावत ही क्यों न हो. ऐसे में कोई हैरानी की बात नहीं है कि क्यों 2022 में ‘गंगूबाई काठियाडवाड़ी’ शायद आलोचकों की सबसे पसंदीदा फिल्म बन गई, जिसमें फिल्म के हर तत्व की व्यापक रूप से प्रशंसा और सराहना की गई थी.

Also Read: गंगूबाई काठियावाड़ी को सबसे ज्यादा फिल्मफेयर मिलने पर खुशी से झूम उठे संजय लीला भसाली, कहा- यह हमेशा खास…
गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाये इतने करोड़

आलोचकों और फिल्म एक्सपर्ट्स से मिली तारीफ के अलावा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी इस बात की गवाही है कि इस फिल्म को दर्शकों द्वारा कितना पसंद किया गया है. अपने थिएट्रिकल रन के दौरान “गंगूबाई काठियावाड़ी” ने नेशनल लेवर पर 153.69 करोड़ और ग्लोबल लेवल पर 209.77 करोड़ कमाए, जो एक बड़ी कमर्शियल सफलता बन गई और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए महामारी के बाद पहली वास्तविक हिट बन गई. एक्सपर्ट्स संजय लीला भंसाली की प्रतिभा को फिल्म की सफलता का श्रेय देते हैं. जिन्होंने हमें उनकी सभी ट्रेडमार्क स्टाइल, आर्टिस्टिक फ्रेम और मूविंग स्टोरीटेलिंग के साथ एक मॉडर्न-क्लासिक का एक टेस्क्टबुक उदाहरण दिया, यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ी, जिसने हिन्दी सिनेमा में संजय लीला भंसाली के स्टेटस को और भी मजबूत कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें