27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 12 Pro Vs Redmi Note 13 Pro : 30 हजार के बजट में असली हीरो कौन? यहां जानें

SmartPhone Under Rs 30000 Comparison - Realme 12 Pro में 5000mAh की बैटरी है और यह 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं Redmi Note 13 Pro में थोड़ी ज्यादा बैटरी दी गई है, जिसकी क्षमता 5100mAh है, लेकिन फिर भी यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Realme 12 Pro Vs Redmi Note 13 Pro SmartPhone Comparison: रेडमी और रियलमी, ये दोनों मोबाइलफोन कंपनी भारतीय बाजार में बने रहने के लिए लगभग एक ही बजट में फोन को उतारते हैं. हाल ही में रेडमी नें रेडमी नोट 13 प्रो और रियलमी ने रियलमी 12 प्रो पेश किया हैं. बहरहाल Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro बाजार में दो सबसे नए मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं, बेस्ट परफॉर्मेंस और डिसेंट कैमरा का वादा करते हैं. आज हम इस लेख में इन दोनों फोन्स का कंपैरिजन करने वाले है, जिसमें डिजाइन, डिस्प्ले, परफर्मेंस और कैमरा का फुल कंपैरिजन करने वाले है. इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

डिस्प्ले

Realme 12 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं रेडमी नोट 13 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा बड़ा 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले मौजूद है. रेडमी नोट 13 प्रो डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ सपोर्ट करता है, जिससे व्यूइंग अनुभन और भी शानदार हो जाता है.

Also Read: 50MP कैमरा और बड़े डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 60X 5G, पाएं कीमत और स्पेक्स की जानकारी
बैटरी और चार्जिंग

Realme 12 Pro में 5000mAh की बैटरी है और यह 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं Redmi Note 13 Pro में थोड़ी ज्यादा बैटरी दी गई है, जिसकी क्षमता 5100mAh है, लेकिन फिर भी यह 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों डिवाइस त्वरित और कुशल चार्जिंग सुनिश्चित करते हैं.

परफॉर्मेंस

Realme 12 Pro स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 4nm आर्किटेक्चर वाला प्रोसेसर दिया गया है. जिसमें ऑक्टा कोर सीपीयू और एक एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है. वहीं Redmi Note 13 Pro एड्रेनो 710 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 4nm आर्किटेक्च वला प्रोसेसर दिया गया है. ये दोनों डिवाइस 8GB या 12GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB (Realme 12 Pro में UFS 3.1) स्टोरेज के साथ आता हैं.

Also Read: Xiaomi ने 2 दिन में बेच डाले 1000 करोड़ के Redmi 13 Series स्मार्टफोन
कैमरा

Realme 12 Pro, 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और और 32MP 2X टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. वहीं Redmi Note 13 Pro में 200MP का रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है. ये दोनों डिवाइस बेहतर इमेज स्टेबलाइजेशन के लिए OIS का उपयोग करते हैं.

ओएस

Realme 12 Pro, Android 14 के सात आता है, जिसपर Realme UI 6.0 की लेयरिंग दी गई है. वहीं दूसरी ओर Redmi Note 13 Pro, एंट्रायड 13 के साथ आता है, जिसपर MIUI 14 की लेयरिंग दी गई है. हालांकि रेडमी नोट 13 प्रो में बाद में हाइपर ओएस का अपडेट भी मिल सकता है.

Also Read: Realme 12 Pro 5G Review: 30 हजार के बजट में कितना खास है रियलमी का यह फोन, जानें हर एक पहलू
कनेक्टिविटी

ये दोनों फोन 5जी कनेक्टिविटी और वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और बहुत कुछ सारे विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 13 Pro में NFC का भी सपोर्ट देखने को मिलता है, जबकि Realme 12 Pro IP68 रेटिंग से लैस है जबकि रेडमी नोट 13 प्रो में IP54 की रेटिंग दी गई है.

कौन सा खरीदना चाहिए?

ये दोनों फोन्स अपने आप में खास हैं. आप अपने बजट और अपने चॉइस के हिसाब से इन दोनों फेन्स में से किसी एक को कंसिडर कर सकते हैं. Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro दोनों का 8GB + 128GB वैरिएंट है जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. Realme 12 Pro का 8GB + 256GB वैरिएंट भी है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है, जबकि Redmi Note 13 Pro के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत थोड़ी अधिक है. जिसको आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi Note 13 Pro का 12GB + 256GB वैरिएंट भी है, जिसकी कीमत 29,999 है.

Also Read: Redmi Note 13 Pro Review: जानें अपने बजट में कितना फिट है यह फोन, क्या इसे खरीदना चाहिए ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें