19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raj kundra Case Live Update: ढाई घंटे तक हुई शिल्पा शेट्टी से पूछताछ, पति के बचाव में एक्ट्रेस ने कही ये बात

Raj Kundra Case LIVE Updates: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में बीते दिन कोर्ट ने राज 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है. वहीं, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी 6 घंटे तक पूछताछ की गई.

लाइव अपडेट

इमेज को लगा धक्का, हाथ से निकले कई प्रोजेक्ट्स

इस दौरान शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ये भी बताया कि इस पूरे मामले की वजह से उनकी इमेज को बहुत धक्का लगा है. उनके हाथ से कई ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स भी निकल गए हैं.

शिल्पा शेट्टी की भूमिका पर कर रही है पुलिस जांच

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या शिल्पा शेट्टी ने पूरे पोर्न रैकेट में सक्रिय भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके पति मुख्य आरोपी हैं.

मुंबई पुलिस ने जब्त किया था लैपटॉप

शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बयान दोपहर के वक्त जुहू के उनके आवास में दर्ज किए गए. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घर की तलाशी भी ली और एक लैपटॉप जब्त किया. उन्होंने बताया कि चूंकि शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की कंपनी विवान इंडस्ट्रीज की निदेशक थीं, इसलिए पुलिस ने उनसे पूछताछ का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि बाद में अभिनेत्री ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था.

ढाई घंटे तक हुई शिल्पा शेट्टी से पूछताछ

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, पूरे स्टेटमेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी तीन से चार बार रोने लगी थीं. क्राइम ब्रांच ने ढाई घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी से पूछा कि क्या राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी का काम किया है.

राज कुंद्रा के सपोर्ट में शिल्पा शेट्टी ने कही ये बात

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस को बताया कि लंदन में रहने वाले उनके पति राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी हॉटशॉट ऐप और इसके कामकाज से जुड़े थे. सूत्रों के अनुसार, शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को बताया कि उन्हें हॉटशॉट ऐप की सटीक सामग्री के बारे में पता नहीं था और दावा किया कि उनका एप्लिकेशन से कोई लेना-देना नहीं है.

गहना वशिष्ठ का नया वीडियो

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने एक वीडियो शेयर बताया है कि वह राज कुंद्रा का सपोर्ट क्यों कर रही हैं. वीडियो में गहना कहती दिख रही है, मैं ईमानदारी से कहूं तो नहीं! राज ने मेरी कोई मदद नहीं की है. ना ही फाइनेंसियली और ना ही किसी और तरह से. वह आगे कहती हैं कि जब मैं जेल के अंदर थी तब मेरे घर वालों से बात करने को नहीं मिला था, क्योंकि मेरा फोन छिन लिया गया था. मेरे सारे अकाउंट फ्रीज कर दिये गये थे, जिससे घर वालों को बहुत फाइनेंसियली प्रॉब्लम हुई थी. हालांकि जैसे-तैसे जो बेस्ट हो सकता था मेरे घर वालों ने और मेरे दोस्तों ने किया. उस समय बहुत पैसा खर्च हुआ और जितना बेस्ट वकील हायर कर सकते थे वो उन लोगों ने किया और मुझे बाहर निकाला. इसलिए राज ने इस मैटर में मेरी कोई मदद नही की.

राज कुंद्रा की बढ़ी मुसीबतें

राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी मुंबई पुलिस से इस केस की एफआईआर मांगेगी और जल्द केस दर्ज करेगी. ईडी सूत्र बताते है कि राज कुंद्रा को FEMA के तहत नोटिस समन दिया जा सकता है.

शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने पूछा ये सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने पूछा कि क्या कभी आप हाट्शॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं? इसके अलावा हाट्शॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं? वहीं क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस से पूछा, पोर्न वीडियो को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ्तर का इस्तेमाल किया है क्या आपको इसकी जानकारी है?

Super Dancer 4 की शूटिंग पर जाएगी शिल्पा?

शिल्पा शेट्टी इन दिनों सुपर डांसर 4 में बतौर जज की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा ने इसकी शूटिंग नहीं की थी. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे है कि वो अगले वीकेंड पर क्या शिल्पा वापस शो पर आएंगी या नहीं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, शिल्पा के शो में वापस आने को लेकर कोई अपडेट नहीं है.

शिल्पा ने वियान इंडस्ट्री से दिया था इस्तीफा

राज कुंद्रा की कस्टडी कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. इसके बाद शिल्पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने करीब 6 घंटे कर पूछताछ की. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा इस मामले में इसलिए शक के घेरे में हैं क्योंकि उन्होंने वियान इंडस्ट्री से इस्तीफा दिया.

शमिता शेट्टी ने बहन शिल्पा के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस को अपनी फिल्म हंगामा 2 देखने के लिए आग्रह किया. जिसके बाद उनकी बहन शमिता शेट्टी ने एक इमोशनल नोट लिखा. वो लिखती है, ‘ऑल द बेस्ट मेरी डार्लिंग मंकी 14 वर्ष बाद रिलीज हुई तुम्हारी फिल्म हंगामा के लिए. मैं जानती हूं कि तुमने इसके लिए खूब मेहनत की है….पूरी टीम ने की है…. लव यू और हमेशा तुम्हारे साथ हूं. जीवन में तुम कई सारे उतार-चढ़ावों से गुजरी हो और एक बात मैं बहुत अच्छे से जानती हूं. तुम और भी मजबूत बनकर उभरी हो. यह भी बीत जाएगा मेरी डार्लिंग. पूरी टीम को ऑल द बेस्ट.

शिल्पा शेट्टी से पूछताछ

बीते दिन राज कुंद्रा की पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से 6 घंटे तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पूछताछ की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक्ट्रेस से पूछा क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इसपर उन्होंने कहा, जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि एरोटीक हैं. साथ ही कहा कि इसके जैसा कंटेंट तो दूसरा ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर भी है जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें