20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान से पहली बार मिलने पर एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल ने पूछा था ये सवाल,इस चीज को लेकर मांगी थी परमिशन

प्रज्ञा जायसवाल इन दिनों सलमान खान के साथ म्यूजिक वीडियो 'मैं चला' की वजह से सुर्खियों में हैं. इस गाने पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया है औऱ ये सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) हाल ही में सलमान खान के साथ सॉन्ग ‘मैं चला’ में दिखी थी. गाने को गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया है. इस सॉन्ग में दोनों की केमेस्ट्री ने फैंस को काफी इंप्रेस किया. प्रज्ञा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो सलमान से पहली बार मिली थी तो उन्होंने उनसे पहला सवाल क्या किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने गाने के शूटिंग के पहले दिन उनको टच करने के लिए परमिशन लिया था.

प्रज्ञा जायसवाल जब मिली सलमान खान से

प्रज्ञा जायसवाल साउथ इंडस्ट्री का जाना- पहचाना नाम हैं. आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि, गाने की शूटिंग के पहले दिन सेट पर पहली बार सलमान सर से मिली थी. जब भी आप किसी से पहली बार मिलते है, और वह भी इंडिया के सबसे बड़े स्टार सलमान खान से, तो आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप सब कुछ ठीक कर रहे है. आप ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते हैं, गलती से भी, जिससे वह परेशान या नाराज हो जाए.

प्रज्ञा जायसवाल ने कही ये बात

प्रज्ञा जायसवाल ने कहा कि, “मैं बस अतिरिक्त आश्वस्त हो रही थी और मैंने उससे पहले दिन पूछा, ‘क्या मैं आपको छू सकती हूं?’ यह एक रोमांटिक गीत है, इसमें प्यारे क्षण है और इसके लिए अच्छी केमिस्ट्री होनी चाहिए. इसलिए मैंने उनसे परमिशन मांगा, खासकर पहले दिन, लेकिन उसके बाद, मैं सहज हो गई. सर ने कहा था, ‘कोई बात नहीं, आप मुझे छू सकती है.

Also Read: उदित नारायण के बेटे Aditya Narayan ने शेयर की गुड न्यूज, पिता बनने वाले है सिंगर

इस फिल्म में किया था काम

बता दें कि प्रज्ञा जायसवाल ने महेश मांजरेकर की फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रूथ’ में सलमान खान के साथ थी. लेकिन उनके पार्ट को एडिट कर दिया गया था. इस फिल्म में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा थे. सलमान ने फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल निभाया था और आयुष एक गैंगस्टर बने थे. हालांकि फिल्म दर्शकों को उतनी पसन्द नहीं आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें