10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parakram Diwas: प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले कोलकाता किला में तब्दील

Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोलकाता में रहेंगे. उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. कोलकाता को अभी से किला में तब्दील कर दिया गया है.

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोलकाता में रहेंगे. उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. कोलकाता को अभी से किला में तब्दील कर दिया गया है.

कोलकाता शहर में कोलकाता पुलिस के साथ-साथ बड़े पैमाने पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. शनिवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को संबोधित करेंगे.

पुलिस सूत्रों की मानें, तो कोलकाता के अलग-अलग भागों में कम से कम 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ये लोग सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. कोलकाता पुलिस ने कहा है कि आयोजन स्थल पर बालू की थैले के बंकर और क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती की जायेगी.

Also Read: Bengal News : पीएम मोदी ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित, विक्टोरिया मेमोरियल से नेताजी की 125वीं जयंती का होगा आगाज

इतना ही नहीं, कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था की जायेगी. ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शनिवार को एक रैली निकालेंगी. यह रैली मध्याह्न 12:00 बजे श्याम बाजार पांच माथा मोड़ से शुरू होगी.

पुलिस सूत्रों ने कहा है कि महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर नाका चेकिंग की व्यवस्था की जायेगी. शुक्रवार की रात से ही सुरक्षा में तैनात टीमें तैनात कर दी जायेंगी. कार्यक्रम के खत्म होने तक ये टीमें तैनात रहेंगी. पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 की वजह से प्रधानमंत्री की यह यात्रा अहम हो गयी है.

Also Read: Parakram Diwas: कोलकाता में नेशनल लाइब्रेरी में नेताजी की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें