22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्मार्टवॉच का बाजार लूटने आया यह धांसू प्रोडक्ट, कम दाम में खूबियां ज्यादा

Affordable Premium Smartwatch - कई आधुनिक फीचर्स से लैस यह स्मार्टवॉच ऑल मेटल बॉडी और कई कलर ऑप्शंस के साथ पेश की गई है. हम यहां इसके कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानेंगे-

Noise Colorfit Chrome Price : कम बजट में अगर आपको प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टवॉच की तलाश है, तो हम आपको बताते हैं नॉइज (Noise) की एक नयी स्मार्टवॉच के बारे में. नॉइज ने हाल ही में लग्जरी कलरफिट क्रोम (Colorfit Chrome) स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है. कई आधुनिक फीचर्स से लैस यह स्मार्टवॉच ऑल मेटल बॉडी और कई कलर ऑप्शंस के साथ पेश की गई है. हम यहां इसके कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानेंगे-

Undefined
स्मार्टवॉच का बाजार लूटने आया यह धांसू प्रोडक्ट, कम दाम में खूबियां ज्यादा 3

Noise Colorfit Chrome स्पेसिफिकेशंस

नॉइज कलरफिट क्रोम स्मार्टवॉच में यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए इसको एक आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है.

इसमें 1.85 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 390×450 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है.

इसमें दी गई 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस हर तरह की कंडीशन में काम करती है.

स्मार्टवॉच को पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाये रखने वाली आईपी 68 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है.

फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिये गए हैं.

इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉच फेसेस मिलते हैं.

इन वॉच फेसस को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.

इसमें दी गई बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग के दौरान 7 दिनों का बैकअप दे सकती है और रेगुलर इस्तेमाल करने पर यह 10 दिनों का बैकअप देती है.

Also Read: Budget Smartwatch: 2000 रुपये से कम में आयी Apple Watch जैसी डिजाइन वाली स्मार्टवॉच

Noise Colorfit Chrome की कीमत और उपलब्धता

नॉइज कलरफिट क्रोम स्मार्टवॉच भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टवॉच इलाइट ब्लैक और एलाइट मिडनाइट गोल्ड और एलाइट सिल्वर कलर में उपलब्ध है.

इसकी कीमत 5000 रुपये निर्धारित की गई है. इसे 499 रुपये देकर प्रीबुक किया जा सकता है. इसके लिए 19 जनवरी से सेल शुरू हो चुकी है.

अगर आप इस स्मार्टवॉच के साथ नॉइज लूना स्मार्ट रिंग खरीदते हैं, तो उस पर 1,500 रुपये की छूट और नॉइज i1 स्मार्ट ग्लास खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिल जाएगी.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel