7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navaratri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना चलो बुलावा आया है रिलीज, माता रानी की अराधना करते दिखें एक्टर

खेसारी लाल यादव का नया गाना चलो बुलावा आया है रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है. गाने में एक्ट्रेस को माता रानी की अराधना करते देखा जा सकता है.

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्टर के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते है. उनके गानों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्टर भी अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक नया मसाला परोसने में भी पीछे नहीं रहते हैं. बीते दिनो जहां खेसारी के सावन सॉन्ग ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी. वहीं अब एक्टर का नवरात्रि सॉन्ग चलो बुलावा आया है रिलीज हो गया है. गाने को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस गाने के बोल रात सपना में कनिया के रूप देखना…लाल चुनरी मुझे पहले स्वरूप देखनी, यह हकीकत है या कोई माया है. गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. वहीं प्यारे लाल यादव ने इसे लिखा है. इसका म्यूजिक कृष्णा बेदरदी ने दिया है.

Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav has a strong fan-following on social media. The songs of the actor become viral as soon as they are released. People eagerly wait for his songs. Actors also do not lag behind in serving more than one new spice to their fans. In the past, where Khesari’s Sawan Song made a splash on the internet. At the same time, now the actor’s Navratri song Chalo Bulawa Aaya Hai has been released. The song is getting a lot of love from the audience. Lyrics of this song Raat Sapna Mein Kaniya Dekhne…Lal Chunari Me first form dekhne, is it reality or is there any illusion. The song is sung by Khesari Lal Yadav and Priyanka Singh. At the same time, Pyare Lal Yadav has written it. Its music is given by Krishna Bedardi.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें