10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा! जरा जरा टच मी… सिंगर मोनाली ठाकुर ने 3 साल पहले ही चुपचाप कर ली थी शादी

monali thakur secretly married to maik richter: बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. मोनाली ने बताया कि उन्‍होंने शादी कर ली है और उन्‍हें इस बंधन में बंध तीन साल हो गए हैं. मोनाली ठाकुर ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर (Maik Richter) संग शादी कर ली थी.

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. मोनाली ने बताया कि उन्‍होंने शादी कर ली है और उन्‍हें इस बंधन में बंध तीन साल हो गए हैं. मोनाली ठाकुर ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर (Maik Richter) संग शादी कर ली थी. माइक रिचर स्विट्जरलैंड बेस्‍ड बिजनेसमैन है. उन्‍होंने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍होंने अभी त‍क अपनी शादी को छुपाकर क्‍यों रखा.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्‍यू में 34 वर्षीया मोनाली ने कहा, “मेरी शादी की खबर लोगों के लिए शॉक की तरह हो सकती है, क्योंकि मेरे किसी भी इंडस्‍ट्री के दोस्‍तों को पता नहीं था और न ही उन्‍हें आमंत्रित किया गया था. हम समारोह और घोषणा में देरी करते रहे और देखते देखते तीन साल बीत गए.’

मोनाली ठाकुर ने कहा कि, मैं जानती हूं कि मेरे दोस्त और सहकर्मी नाराज होंगे कि मैंने उनसे यह खबर छिपा ली. उन्होंने कहा कि, ‘ मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से. लेकिन मुझे लगता है कि जब हमारा वेडिंग रिसेप्‍शन होगा और लोगों को इस फंक्‍शन में आमंत्रित किया करेंगे, तो शायद उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी.’ उन्‍होंने कहा कि, स्थिति सामान्य होने के बाद चीजों को अंतिम रूप देंगे.

Who is Monali Thakur Husband ? कौन हैं मोनाली ठाकुर के पति

मोनाली ठाकुर ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर (Maik Richter) संग शादी कर ली थी. माइक रिचर स्विट्जरलैंड बेस्‍ड बिजनेसमैन है. मौजूदा समय में मोनाली, माईक और परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में ही रह रही हैं. दोनों की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर मौजूद है.

How Maik Richter propose Monali Thakur ? ऐसे किया था प्रपोज

मोनाली ठाकुर ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्‍हें माइक ने कैसे प्रपोज किया था. उन्‍होंने कहा, “मैं अपनी स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान माईक से मिली थी और हमें यह क्लिक हुआ. मैंने सिर्फ उनके साथ ही नहीं, मैंने उसके परिवार के साथ भी अच्‍छे रिलेशन बनाए. वह साल 2016 में क्रिसमस की पूर्व संध्‍या थी. चारों तरफ बर्फ की चादर थी. माईक ने मुझे प्रपोज किया और मैंने तुरंत हां कर दी थी.’

Who is Monali Thakur father ? कौन हैं मोनाली ठाकुर के पिता

मोनाली ठाकुर का जन्म 3 नवंबर 1985 को कोलकाता में एक बंगाली संगीत परिवार में हुआ था. उनके पिता शक्ति ठाकुर एक बंगाली गायक हैं. उनकी बहन मेहुली ठाकुर भी एक पार्श्व गायिका हैं. उन्‍होंने पंडित जगदीश प्रसाद और पंडित अजॉय चक्रवर्ती से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लिया है. उन्‍होंने हिप-हॉप और भरतनाट्यम भी सीखा है.

Is Meiyang Chang married ? मेयांग चांग संग जुड़ा था नाम

मोनाली ठाकुर का नाम एक समय एक्‍टर मेयांग चांग (Meiyang Chang) के साथ जुड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, इंडियन आइडल के मंच पर मोनाली ठाकुर और मेयांग चांग दोनों एक-दूसरे के करीब आये थे. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें कई बार सामने आयी थी. हालांकि मेयांग चांग ने उन्‍हें अपना अच्‍छा दोस्‍त बताया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें