10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 10: फिनाले एपिसोड की शूटिंग से गायब रहे बलराज, अब सामने आई ये वजह

khatron ke khiladi 10 finalist balraj sayal goes missing finale episode : टीवी का चर्चित रियेलिटी स्‍टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' (Khatron Ke Khiladi 10) का अंतिम एपिसोड 20 जुलाई को शूट हुआ. लेकिन शो के कंटेस्‍टेंट बलराज स्‍याल (Balraj Syal) इस दौरान गायब दिखे. बलराज इस शो से एलिमिनेट हो गए थे और इस स्टंट गेम में वाइल्ड कार्ड के रूप में एकबार फिर वापसी की और फिनाले तक तक पहुंचने में कामयाब रहे.

Khatron Ke Khiladi 10 Balraj Syal : टीवी का चर्चित रियेलिटी स्‍टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ (Khatron Ke Khiladi 10) का अंतिम एपिसोड 20 जुलाई को शूट हुआ. लेकिन शो के कंटेस्‍टेंट बलराज स्‍याल (Balraj Syal) इस दौरान गायब दिखे. बलराज इस शो से एलिमिनेट हो गए थे और इस स्टंट गेम में वाइल्ड कार्ड के रूप में एकबार फिर वापसी की और फिनाले तक तक पहुंचने में कामयाब रहे. लेकिन मशहूर कॉमेडियन सोमवार को फिनाले की शूटिंग से गायब दिखे. अब इसकी वजह सामने आई है.

स्‍पॉटब्‍वॉय से बात करते हुए बलराज ने बताया, “अभी मैं पंजाब में हूं और मुझे खतरों के खिलाड़ी 10 के फाइनल शूट के लिए मुंबई वापस आना था और सरकार के नियमों के कारण 14 दिनों के लिए अपनेआप को कोरेंटिन करना था. क्योंकि मैं एक शहर से दूसरे शहर सफर कर रहा था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ तकनीकी रूप से मुझे 5-6 तारीख को मुंबई पहुंचना था ताकि मैं 20 की शूटिंग पूरी कर सकूं, लेकिन 29 जून को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण मेरी चाची का निधन हो गया. मैं अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए वापस आ गया. इस कठिन समय में मैं अपने माता-पिता के साथ शहर में रहना चाहता था. मुझे खुशी है कि निर्माताओं ने इसमें मेरा समर्थन किया. “

Also Read: Khatron Ke Khiladi 10 : वो डरावना स्‍टंट जिसकी मार झेल रही हैं तेजस्‍वी प्रकाश, VIDEO देख आप भी घबरा जाएंगे…

फिनाले एपिसोड में दर्शक जरूर बलराज की शानदार कॉमिक टाइमिंग और मनोरंजन की खुराक मिस करेंगे. हालांकि, दर्शकों को उनके साहसी स्टंट देखने को मिलेंगे, जो उन्होंने पिछले साल बुल्गारिया में शूट किया था. बलराज के साथ, करण पटेल, धर्मेश यलैंडे, करिश्मा तन्ना ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे.

बता दें कि, सेमी फिनाले के करीब आकर दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए थे. बीते दिनों शिविन नारंग शो से एलिमिनेट हो गए थे. दरअसल शिविन नारंग एलिमिनेशन स्टंट में उनकी करण पटेल संग टक्कर थी. लेकिन उस स्टंट में करण पटेल बाजी मार गए. वहीं तेजस्वी प्रकाश ने शो को क्विट कर दिया है. पानी स्‍टंट के दौरान तेजस्‍वी की आंखों में चोट लग गई थी.

posted by : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें