13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करण जौहर के बेटे यश को सैंडविच बनाते देख सेलेब्स हुए फिदा, कैटरीना कैफ के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान

करण जौहर ने एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में उनका बेटा यश सैंडविच बनाते दिख रहे हैं. इसपर सेलेब्स कमेंट्स कर रहे है.

Yash Johar Cooking Video: फिल्ममेकर करण जौहर हर बार अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार करण एक वीडियो के कारण चर्चा में है. वीडियो में उनका बेटा यश दिख रहा है औऱ वो सैंडविच बना रहा है. यश सैंडविच बनाते हुए काफी क्यूट लग रहा है इसपर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर रहे है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा हैं, हमारे घर में सेफ है ! शेफ यश जौहर! वीडियो में यश शेफ के ड्रेस में दिख रहे है और सैंडविच बना रहे है. वीडियो में वो पहले ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाते है और फिर उसपर टमाटर और खीरा लगाते है. यश बड़े ध्यान से ये काम करते दिख रहे है. उनकी क्यूटनेस आपका भी दिल जील लेगा.

इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया. कैटरीना कैफ और महीप कपूर ने कमेंट में आंखों में दिल वाला इमोजी बनाया. मनीष मल्होत्रा ने लिखा, उसे देखा औऱ साथ में दिल वाला इमोजी. सोफी चौधरी ने लिखा, इतना प्यारा शेफ़ मैंने कभी देखा. संजय कपूर ने लिखा, क्या वह पैन फ्राइड नूडल्स बना सकते है. मौनी रॉय ने लिखा, क्यूटेस्ट. कई सेलेब्ल ने इस वीडियो को लाइक भी किया.

Also Read: Balika Vadhu 2: ‘आनंदी’ बनकर शिवांगी जोशी ने लिया इंट्री, TRP लिस्ट में कमाल दिखा पाएगा शो?

करण जौहर अक्सर अपने बच्चों यश और रूही के साथ फन वीडियोज और तसवीरें पोस्ट करते रहते हैं. इससे पहले दिवाली के मौके पर करण ने एक बहुत ही प्यारी फैमिली फोटो पोस्ट किया था. फोटो में वो अपनी मां हिरो जौहर और बेटे- बेटी के साथ दिखे थे. तसवीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. बता दें कि साल 2017 में रूही और यश का जन्म हुआ था. दोनों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें