20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना रनौत ने नाथूराम गोडसे के समर्थन में किया ट्वीट, लिखा,’ हर कहानी के तीन पहलू…’

kangana ranaut supports nathuram godse tweets for him on martyrs day says this bud : एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kanagan Ranaut) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल में एक्‍ट्रेस किसान आंदोलन पर अपनी बात रखने को लेकर चर्चा में थीं.

Kangana Ranaut supports Nathuram Godse : एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kanagan Ranaut) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल में एक्‍ट्रेस किसान आंदोलन पर अपनी बात रखने को लेकर चर्चा में थीं. उन्‍होंने किसान आंदोलन का विरोध किया था और सोशल मी‍डिया पर अपना तर्क दिया था, इस वजह से वो कई सेलेब्‍स के निशाने पर थी. अब कंगना रनौत का एक और ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नाथूराम गोडसे का समर्थन करती नजर आ रही हैं.

कंगना रनौत ने ट्वीट किया,’ हर कहानी के तीन पहलू होते हैं, आपका, मेरा और सत्य… एक अच्छी कहानी बताने वाला न तो बंधा होता है और न ही छुपाता है…और इसीलिए हमारी सारी किताबें बेकार है… क्‍योंकि ये सब एक्सपोज़र से भरा होता है. #NathuramGodse.’ उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग उनकी हिम्‍मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. जिसके बाद कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक को टैग करते हुए अपना गुस्‍सा जाहिर किया था. कंगना ने ट्वीट किया था,’ लिबरल अब उनके चाचा जैक के पास जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट को अस्थायी रुप से प्रतिबंधित करा दिया गया. वो लोग मुझे धमका रहे हैं. मेरा अकाउंट या वर्चुअल आईंडेंटिटी कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है, लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापस आएगा. तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी’.

Also Read: कैटरीना कैफ की टाई डाई प्रिंट ड्रेस की कीमत आई सामने, यहां देखें Photos

कंगना रनौत के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्म ‘धाकड़’ है. इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, इस फिल्म को इस साल 1 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. यह पहली महिला सुपरस्टार के नेतृत्व में बन रही हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर फिल्म होने जा ही है. कंगना फिल्म में एक एजेंट की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

फिल्म के एक्शन सीन को फिल्माने के लिए ये है इंतजाम

फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ के दौरान स्टंट करते हुए कंगना को काफी चोटें भी लगी थीं। निर्माता नहीं चाहते कि कंगना के चोटिल होने के चलते उनकी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में बाधा आए. इसलिए, उन्होंने फैसला कर लिया था कि फिल्म में कंगना अपने स्टंट खुद नहीं करेंगी, बल्कि इसके लिए उन्हें अपनी बॉडी डबल का इस्तेमाल करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें